अगले साल दो फरवरी को होगा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम

अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से विक्रमशिला कॉलोनी स्थित वीरेंद्र मिश्रा के आवास पर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:30 PM

अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से विक्रमशिला कॉलोनी स्थित वीरेंद्र मिश्रा के आवास पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ पीएन पांडेय ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगले साल दो फरवरी रविवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में होगा.

इसके लिए बटुक पंजीयन शुल्क 2000 से बढ़ा कर 2500 रु करने, सक्रिय सदस्यों में बाथ निवासी संतोष तिवारी एवं रविचक निवासी मिथिलेश तिवारी को शामिल करने, संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए उचित कदम उठाने, स्थल के लिए आवेदन देने, प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर एवं बैनर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर महासचिव बुलबुल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष राहुल तिवारी, सदस्यता प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, चंद्रशेखर पांडे, रासबिहारी दुबे, रणजीत तिवारी, मंत्री प्रणत भारती, राजेंद्र पांडे, मीडिया प्रभारी निशित मिश्रा, संस्थापक सदस्य अवध बिहारी पाठक, राजकुमार पांडे, रंजीत चौधरी आदि उपस्थित थे.

परबत्ती काली पूजा समिति में कोषाध्यक्ष बने ललन मंडल

परबत्ती बुढ़िया काली पूजा समिति की ओर से सोमवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक में पूजा व्यवस्था को संचालित करने के लिए ललन मंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया. इस दौरान पूजन समारोह, शोभायात्रा आदि को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की चर्चा हुई. बैठक में परबत्ती समाज के राजा मंडल, ज्योतिष मंडल, धनंजय यादव, संतोष यादव, कन्हाई यादव, रौशन मंडल, झगड़ू साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version