25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी बैसी स्थित सिद्धपीठ श्मशान काली मंदिर में माता कालिका की हुई पूजा

बड़ी बैसी स्थित सिद्धपीठ श्मशान काली मंदिर में माता कालिका की हुई पूजा

रंगरा प्रखंड के बड़ी बैसी स्थित सिद्धपीठ श्मशान काली मंदिर में कालिका महारानी की पूजा हुई. इस दौरान वहां दुर्गा सप्तशती पाठ, मां काली पाठ, आरती, भजन, स्तुति और हवन हुआ. स्वामी आगमानंद महाराज, रामू बाबा स्वयं मां काली के गर्भगृह में विराजमान थे. उन्होंने मां काली की पूजा की और भोग लगाया. उन्होंने सभी लोगों की ओर से मां काली से कहा- मां सबका कल्याण कीजिए. इसके बाद एक-एक करके हजारों लोगों ने मां काली के साथ रामू बाबा को प्रणाम किया. रामू बाबा को यही मंदिर में मां काली के आशीर्वाद से सिद्धि मिली थी. मां से वरदान प्राप्त हुआ है. इस दौरान डॉ हिमांशु मोहन मिश्र, दीपक , बलवीर सिंह बग्घा, सुबोध दा, माधवानंद ठाकुर, अरुण ने भजन सुनाकर मां काली की आराधना की. रामू बाबा का यह गृह क्षेत्र है. तृप्ति पांडेय ने श्रीराम कह रहे सीता से मैं तुझको क्या ही दे पाया का पाठ किया.

आपस में मिलकर रहें, नहीं रखें मनमुटाव

स्वामी आगमानंद ने इस अवसर पर कहा समाज के सभी लोग मिलजुल कर रहें. सभी में हम हिंदू हैं, यह भाव रहे. सनातन संस्कृति, मंदिर और अपने समाज के संबर्धन व रक्षा के लिए कार्य करते रहें. जात-पात नहीं करें. छोटी-मोटी बात पर मनमुटाव नहीं करें. इस अवसर पर लगातार भंडारा चलता रहा.

कई विद्वानों ने किया कार्यक्रम को संबोधित

कार्यक्रम को पंडित ज्योतिन्द्र चौधरी, गीतकार राजकुमार राज, लक्ष्मीश्वर झा, सिया शरण पोद्दार, विनय परिमार, अरविन्द झा, डा. विजय कुमार मिश्र विरजू भाई, राधेश्याम उपाध्याय, स्वामी शिवप्रेमानंद भाई जी, स्वामी मानवानंद, कुंदन बाबा, पंडित प्रेम शंकर भारती, मनोरंजन प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर अताबुल हक, दमोदर प्रसाद यादव, पप्पू दास, दिनेश झा, अशोक यादव, पंकज कुमार, सुबोध सिंह, उत्तम लाल शर्मा, दशरथ साह, उमेश यादव, जालो प्रसाद यादव, प्रकाश मंडल, विन्देश्वरी प्रसाद यादव, नवीन कुमार सिंह, उमेश प्रसाद जायसवाल, प्रसादी साह, नरेश कुमार गुप्ता, गणेश यादव, भीम यादव, मुनीलाल यादव, रंजीत कुमार, पिंकु कुमार यादव, दिनेश झा, अवधेश यादव, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें