पारंपरिक तरीके से हुई माता लक्खी की पूजा, श्रद्धालुओं ने की धन व ऐश्वर्य की कामना
सिल्क सिटी भागलपुर के बंगाली समाज बहुल क्षेत्र चंपानगर बंगाली टोला, मसाकचक, खरमनचक, मुंदीचक, मानिक सरकार घाट रोड, बड़ी खंजरपुर आदि में शरद पूर्णिमा पर बुधवार को पारंपरिक तरीके से माता लक्खी की पूजा हुई. कहीं बांग्ला विधि-विधान से प्रतिमा स्थापित कर पूजा हुई,
सिल्क सिटी भागलपुर के बंगाली समाज बहुल क्षेत्र चंपानगर बंगाली टोला, मसाकचक, खरमनचक, मुंदीचक, मानिक सरकार घाट रोड, बड़ी खंजरपुर आदि में शरद पूर्णिमा पर बुधवार को पारंपरिक तरीके से माता लक्खी की पूजा हुई. कहीं बांग्ला विधि-विधान से प्रतिमा स्थापित कर पूजा हुई, तो कहीं सत्यनारायण भगवान का पाठ किया गया. श्रद्धालुओं ने माता लक्खी से धन व ऐश्वर्य प्राप्ति की कामना की. पूजन में माता लक्खी को धान का लावा, नारियल का लड्डू, तिल का लड्डू, ताड़ फल का सॉस, चूड़ा-दही, खीर-पुड़ी, हलुआ आदि का भोग लगाया गया.
माता लक्खी के साथ हुई धन के देवता कुबेर की पूजा और मना दीपोत्सव
दुर्गा बाड़ी में कोजागरी लक्खी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इसके बाद धन देवता कुबेर की पूजा हुई. मंदिर प्रांगण के चारों तरफ दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. दुर्गाबाड़ी पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप भौमिक, सचिव सुजय सर्वाधिकारी, संयुक्त सचिव निरूपम कांति पाल, गौतम बनर्जी, संजय घोष, उत्तम देवनाथ, नुपूर सरखेल, देवयानी डे, अनीता दास, बॉबी देवनाथ, नमिता पाल, पंपी सर्वाधिकारी, चंद्रिका कर्मकार, संध्या कर्मकार, बेबी राय आदि का योगदान रहा.
कालीबाड़ी में हुआ भगवान सत्यनारायण का पाठमानिक सरकार लेन स्थित कालीबाड़ी में लक्खी पूजा के साथ भगवान सत्यनारायण का पाठ हुआ. पूजन अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास बागची, तापस घोष, रजत मुखर्जी, बाबू मुखर्जी, परिमल कांसोबनिक आदि का योगदान रहा.
महिला श्रद्धालुओं ने उपवास किया, तो परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने बर्तन व आभूषणों की खरीदारी की. बंगाली बहुल क्षेत्र में घर-घर माता लक्खी की पूजा हुई. बरारी काजीपाड़ा कॉलोनी में अशोक सरकार व सिन्हाबाड़ी में तरुण घोष के संचालन में लक्खी पूजा हुई. इधर मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला परिसर में देर संध्या लक्खी पूजा हुई. कार्यक्रम में सचिव बबन साहा, विभू घोष आदि का योगदान रहा.
————–बॉक्स मैटर
मैथिल समाज ने नववधु के घर आने पर की कोजागरा पूजा मैथिल समाज में नववधु के घर आने की खुशी में कोजागरा पूजा की गयी. इसमें माता लक्ष्मी की पूजा हुई. खास कर वैसे घर में पूजा हुई, जिनके घर नववधु का आगमन इस वर्ष हुआ है. इसमें नववधु के मायके से संदेश में विभिन्न प्रकार की मिठाई, मखाना, ईख, पान, नारियल आदि संदेश में आये. संबंधित घरवालों ने आसपास के लोगों को आमंत्रित किया. संदेश में आयी मिठाई व अन्य सामान को प्रसाद स्वरूप वितरण किया. प्रसाद लेने के बाद सभी को पान व सुपारी दी गयी. समाज की महिलाओं ने देवी लोकगीत गाया. बरारी के सामाजिक कार्यकर्ता विजय झा के पुत्र सन्नी आनंद की शादी इसी साल हुई थी. उनके भी घर में कोजागरा पूजा हुई. घर में उत्सवी माहौल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है