Bhagalpur News: मैच ड्राॅ, पूर्णिया को तीन व गोपालगंज को एक अंक मिले

मैच ड्राॅ, पूर्णिया को तीन व गोपालगंज को एक अंक मिले

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 2:10 AM

– सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दो दिवसीय स्व रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय स्व रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को गोपालगंज व पूर्णिया का मैच ड्रा रहा. खेल के पहले दिन पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. गोपालगंज ने 28 ओवर में 109 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में पूर्णिया टीम ने 55.5 ओवर में 204 रन का स्कोर खड़ा किया. पूर्णिया ने पहले पारी में 95 रनों से बढ़त ली. जवाब में गोपालगंज ने दूसरी पारी में 212 रनों का स्काेर खड़ा किया. इस तरह 118 रनों का लक्ष्य पूर्णिया टीम के सामने रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम ने दूसरी पारी में दिन समाप्त होने तक 29 ओवर में सात विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी थी. ऐसे में मैच को ड्रॉ करार दिया. पहली पारी में बढ़त के आधार पर पूर्णिया को तीन अंक व गोपालगंज को एक अंक मिले. मैच में अंपायर की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर अमित रंजन व वेद प्रकाश थे. स्कोरर शिवम कुमार व डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, बीसीए संयोजक जिला सचिव प्रो मनोज कुमार , डॉ जयशंकर ठाकुर, फारूख आजम, मेहताब मेहंदी, हसन खान, बासुकीनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version