मथुरापुर व बंधुजयराम की टीम जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची

रामसुंदर उवि रामपुर के खेल मैदान पर चल रहे पटेल चैलेंजर्स ट्रॉफी का तीसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल मैच सोमवार को खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 1:13 AM

रामसुंदर उवि रामपुर के खेल मैदान पर चल रहे पटेल चैलेंजर्स ट्रॉफी का तीसरा और चौथा क्वार्टरफाइनल मैच सोमवार को खेला गया. पहला क्वार्टरफाइनल मैच बिशनपुर और मथुरापुर की टीम के बीच खेला गया. मथुरापुर की टीम विजयी हो सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं दूसरा मैच बंधु जयराम और सलेमपुर सैनी पंचायत की टीम के बीच खेला गया. बंधुजयराम की टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची. पहला क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीत कर बिशनपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 14 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 154 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरापुर की टीम ने आठ विकेट खोकर 13.3 ओवर में मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मथुरापुर के खिलाड़ी सागर को दिया गया. वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बंधु जयराम और सलेमपुर सैनी पंचायत की टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत सलेमपुर सैनी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंधु जयराम की टीम ने 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलेमपुर सैनी पंचायत की टीम 14 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 195 रन ही बना पायी. बंधुजयराम की टीम ने मैच 19 रनों से जीत सेमी फाइनल में पहुंची. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड बंधु जयराम के खिलाड़ी देवानंद को दिया गया. मैच में निर्णयक दीपक तिवारी, मेंडिस, कृष्ण मुरारी और रोहित थे. स्कोरर और उद्घोषक नंदन कुमार, रोहित, छोटू, मिट्ठू बादल और शिवम थे.

इस्माईलपुर स्पर संख्या एक के निकट मिट्टी कटिंग का वीडियो वायरल

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग प्रतिवर्ष बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय को बचाने में लगा रहता है, वहीं बिहार सरकार के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से इस्माईलपुर के पश्चिमी भिठ्ठा स्पर संख्या एक पूरब की तरफ पुरानी दुर्गा स्थान के आगे गंगा किनारे से मिट्टी उठाने का कार्य धड़ल्ले से दर्जनों ट्रैक्टर से किया जा रहा है. ट्रैक्टर से मिट्टी ढ़ुलाई का वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गंगा नदी की मिट्टी को ईंट भट्टों व सड़क निर्माण में मुंहमांगी कीमत पर बेचा जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. आने वाले दिनों में इस्माईलपुर में कटाव का कहर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस्माईलपुर के ग्रामीणों ने तत्काल मिट्टी के उठाव पर रोक लगाने व दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version