Bhagalpur में 391 तक पहुंच गया अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स, हवा की गुणवत्ता रही बेहद खराब
Bhagalpur News: भागलपुर में शुक्रवार को दोपहर में पछिया हवा बहने से फिर से ठंड का असर शुरू हो गया. सुबह और शाम हल्की धुंध भी देखने को मिला. सुबह में अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 तक पहुंच गया था.
Bhagalpur News. भागलपुर शहर में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वायु प्रदूषण में काफी इजाफा हो गया. धूलकण व वाहनों का धुआं धरती की सतह के करीब जमा हो गया. फॉग या कुहासा के साथ प्रदूषण से वातावरण में स्मॉग की भरमार हो गयी. सुबह में अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 391 तक पहुंच गया. सुबह 10 बजे के बाद हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में कुछ सुधार हुआ. हालांकि 10 बजे के बाद भी आबोहवा खराब ही रही. दिनभर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 रहा. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई. प्रदूषित हवा में सांस लेने से लोगों को दिनभर में चार सिगरेट पीने जितना नुकसान हुआ. डॉक्टरों की माने तो सुबह टहलने व एक्सरसाइज के लिए बाहर निकले लोग मास्क का प्रयोग करें. धूल वाले जगहों से दूरी बनाकर रखें.
सीजन का सबसे सर्द दिन रहा शुक्रवार
इस सीजन का सबसे सर्द दिन शुक्रवार रहा. तड़के सुबह जिले का तापमान गिरकर 6.5 डिग्री तक पहुंच गया. रात में शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में कमी आयी. हालांकि, सुबह धूप निकलने से राहत मिली. दोपहर में पछिया हवा बहने से फिर से ठंड का असर शुरू हो गया. सुबह व शाम हल्की धुंध भी देखने को मिला.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 14-18 दिसंबर के बीच जिले में आसमान आमतौर पर साफ रहेगा. दिन में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं सुबह व शाम कुछ जगहों पर शीतलहर की स्थित रह सकती है. हल्के से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के आसपास रहेगी. 18 दिसंबर तक 05-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलेगी.
पौधों में हल्की सिंचाई करें
शीतलहर की संभावना को देखते हुए हल्की सिंचाई करके पौधों को ठंड से बचाएं. शीतलहर के दौरान उर्वरक या कीटनाशक का छिड़काव न करें. गेहूं की पिछैती किस्मों की बुआई करें.चना की बुआई अतिशीघ्र करने का प्रयास करें.