भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के सामान्य एवं गायनी विभाग के आइसीयू में भर्ती कोरोना एवं संदिग्ध मरीज की मौत के बाद आखिरकार अस्पताल प्रबंधन जगा. आइसीयू में ड्यूटी से गायब पांच डॉक्टर से जेएलएनएमसीएच प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने शोकॉज पूछा है. ये सभी 16 और 17 जुलाई को अपनी ड्यूटी से गायब थे.
आइसीयू प्रभारी सह एनेस्थेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद ने शनिवार को प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा को बताया कि 16 जुलाई को फिजियोलॉजी विभाग के ट्यूटर डॉ संजीव मंडल व मेडिकल ऑफिसर डॉ अमृत कुमार और 17 जुलाई को कॉलेज के ही फार्माकोलॉजी विभाग के ट्यूटर डॉ मृत्युंजय कुमार पंडित, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के ट्यूटर डॉ आनंद कुमार, जूनियर रेजीडेंट डॉ प्रमोद कुमार को कोरोना मरीजों के लिए बने आइसीयू में ड्यूटी लगाया गया था. ये ड्यूटी से गायब थे. प्राचार्य ने पांचों को शोकॉज किया है. मामला भी दर्ज कराया जायेगा.
रात में ही महिला का किया गया अंतिम संस्कार : आइसीयू में शुक्रवार की रात हुई मौत के बाद 55 वर्षीय महिला का परिजनों ने बरारी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया.