मेयर डॉ बसुंधरालाल ने रविवार को उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. महापौर ने भागलपुर- हंसडीहा मुख्य मार्ग एसएच 19 के निर्माण एवं भागलपुर में प्रेक्षागृह एवं कला दीर्घा स्थापित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया. भागलपुर महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. मंत्री मेयर की मांगों को पूरा करने का वादा करते हुए महोत्सव में शामिल होने पर रजामंदी जतायी.
श्मशान घाट पर आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू, हुई परेशानी
बरारी श्मशान घाट पर जिले व आसपास क्षेत्र से आने वाले दाह संस्कार करने वाले परिजनों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता लागू कर दी गयी. पहले दिन ही रविवार को नगर निगम की ओर से तैनात कर्मचारियों व मृतक के परिजनों को दिक्कत हुई.हालांकि नगर निगम से कार्यरत विद्युत शवदाह कर्मी राहुल कुमार ने बताया कि नियम लागू करने से कई प्रकार की समस्या हो रही है. अचानक कई लोगों ने अपना आधार कार्ड नहीं लाया था. ऐसे में नगर निगम के पदाधिकारी का निर्देश लेकर फिर नियम में संशोधन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब लोगों को समझाया जा रहा है कि कानूनी पचड़े से बचने और मृत्यु प्रमाण पत्र में दिक्कत नहीं होने के लिए आधार कार्ड जरूरी है. कई पुलिसिया मामला यहां तक पहुंचता है. ऐसे में यह नियम लागू किया जा रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है