अमरनाथ यात्रियों की हुई मेडिकल जांच, एक जुलाई से शुरू होगी यात्रा
अमरनाथ यात्रा की तैयारी में जुटे सात लोगों की इको जांच की गयी
प्रभात इंपैक्ट – ऑनलाइन आवेदन के लिए फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट जरूरी – प्रभात खबर में खबर छपने के बाद प्रशासन ने उठाया कदम वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में बुधवार को अमरनाथ यात्रा की तैयारी में जुटे सात लोगों की इको जांच की गयी. सभी सुलतानगंज के रहने वाले हैं. यहां से 20 लोगों का जत्था अमरनाथ यात्रा करेगा. श्रद्धालुओं के जत्थे की अगुवाई कर रहे उत्तर कुमार ने बताया कि इको जांच के बाद अस्पताल में कई दिनों से भटक रहे थे. जब इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार से की गयी और तीर्थ यात्रियों की समस्या से जुड़ी खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई, तो बुधवार को हार्ट की इको जांच की गयी. दीपराज कुमार, धीरज शर्मा, रीना देवी, दीपक कुमार, राजेश कुमार आदि ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उत्तम ने बताया कि 24 अप्रैल को सात लोगों की जांच की गयी. शेष लोगों की जांच गुरुवार को होगी. एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. ऑनलाइन आवेदन के दौरान मेडिकल जांच की रिपोर्ट अपलोड करना आवश्यक है. 17 जुलाई तक सीट फुल हो गयी है. उम्मीद है 18 जुलाई को अमरनाथ यात्रा की अनुमति मिल जाये. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में आंख, एक्स-रे, इसीजी, सीवीसी, बीपी, सुगर समेत अन्य जांच हुई. वहीं, सिर्फ इको टेस्ट मायागंज अस्पताल में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है