इंज्यूरी रिपोर्ट से लेकर दवा वितरण का काम होगा प्रभावित
इंज्यूरी रिपोर्ट से लेकर दवा वितरण का काम होगा प्रभावित
By Prabhat Khabar News Desk |
April 24, 2024 9:00 PM
– मायागंज अस्पताल के 122 लोग गये मतदान कराने, अब लौटेंगे सोमवार को
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल के 122 कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव ड्यूटी लगी है. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 207 कर्मियों की मांग की गयी थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने जब मरीजों का इलाज प्रभावित होने की बात कही तब शेष लोगों का नाम चुनाव ड्यूटी से हटाया गया. बुधवार को 122 अस्पताल कर्मी चुनाव ड्यूटी पर चले गये. इससे अस्पताल का कामकाज प्रभावित होना शुरू हो गया है. खासकर अस्पताल के दवा भंडार के तीन कर्मियों के चले जाने से दवा वितरण में परेशानी होने लगी है. इसके अलावा ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट, टेक्निशियन, डाटा ऑपरेटर समेत इमरजेंसी जैसे महत्वपूर्ण विभाग के कर्मियों की अनुपस्थिति में मरीजों का इलाज प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा पुलिस केस से जुड़ी इंज्यूरी रिपोर्ट तैयार करने वाले कर्मियों के चुनाव ड्यूटी पर चले जाने से रिपोर्ट जारी करने में विलंब होगा. बुधवार को कई पुलिसकर्मी रिपोर्ट के लिए अस्पताल परिसर में भटकते देखे गये. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कर्मियों की कमी से कामकाज में परेशानी होगी. शेष बचे कर्मियों पर काम की जिम्मेदारी दी गयी है. 26 अप्रैल को मतदान के बाद इवीएम जमा होने की प्रक्रिया 27 अप्रैल तक जारी रहेगी. फिर 26 को रविवार है. सोमवार को कर्मी काम पर लौटेंगे. उसके बाद ही स्थिति सामान्य होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है