मेडिकल नामांकन के नाम ठगी करने वाली मीनाक्षी मिश्रा के पिता गिरफ्तार

मेडिकल नामांकन के नाम ठगी करने वाली मीनाक्षी मिश्रा के पिता गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2020 1:12 AM
an image

भागलपुर : मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी मामले में बबरगंज थाने में दर्ज एक केस में एक आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. 1 दिसंबर 2019 को झारखंड के साहिबगंज जिले के अलिमउद्दीन अंसारी ने बबरगंज थाने में ठगी का केस दर्ज कराया था.

थानाध्यक्ष एसआइ पवन कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के कॉलेजों में मेडिकल और इंजीनियरिंग में नामांकन को लेकर लाखों की ठगी करने का आरोपित बबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर के मोहना नंद मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना में पदस्थापित एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार से नामांकन के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली थी.

मुख्य आरोपित मीनाक्षी मिश्रा और उसके पति दीपक मिश्रा के अलावा शालिनी प्रिया के खिलाफ तिलकामांझी थाने में 2017 में केस दर्ज किये गये थे. उन तीनों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार से पैसे का भुगतान मोहना नंद मिश्रा के मानिकपुर स्थित आवास पर ही हुआ था.

जांच में सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और सिटी एसपी एसके सरोज ने आरोप को सही पाया. दोनों ही अधिकारियों ने अनुसंधानकर्ता को मोहना नंद को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. उक्त आदेश मिलने के बाद बबरगंज पुलिस गुरुवार को मोहना नंद मिश्रा के घर पर छापेमारी करने पहुंची, जहां से वह पकड़े गये.

Exit mobile version