नगर निगम : सामान्य बोर्ड की अधूरी बैठक अब तीन दिन के बाद होगी पूरी -नगर अयुक्त रहेंगे शहर से बाहर, जब आयेंगे तो तारीख का होगा निर्धारण
नगर निगम में सामान्य बोर्ड की बैठक पहले सोमवार को अधूरी रह गयी थी. लंबी चली बैठक को यह बता कर रोक दी गयी थी कि अब यह दूसरे दिन यानी मंगलवार को होगी. बारिश के चलते यह तय समय से घंटे भर देरी से शुरू तो हो गयी लेकिन, पार्षदों की कम उपस्थिति पर कोरम पूरा नहीं होना बता इसको स्थगित कर दिया गया. दरअसल, कुर्सियां खाली देख मेयर डा बसुंधरा लाल ने थोड़ी देर और इंतजार करने की बात कही. इस पर मौजूदा कुछ पार्षदों ने बारिश और शहर में जलजमाव का हवाला दिया और कहा अब कोई नहीं पहुंच सकेगा. दक्षिणी शहर में जलजमाव है और वहां के पार्षदों से बात हुई है, जिसमें बताया गया बरसाती पानी में सड़कें डूब गयी है और घरों से निकलना मुमकिन नहीं है. इस कारण दक्षिणी शहर से कोई पार्षद नहीं पहुंच सकेगा. मौजूदा पार्षदों ने बैठक को स्थगित करने का अनुरोध कया. वहीं, मेयर ने बैठक स्थगित करने की घोषण कर दी गयी. पहले दिन यानी, सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही थी. बोर्ड बैठक मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के बीच वर्चस्व को लेकर तीखी बहस भी हुई थी.
सामान्य बोर्ड की अधूरी बैठक अब तीन बाद होगी पूरीसामान्य बोर्ड की अधूरी बैठक अब तीन दिन बाद पूरी होगी. ऐसे सदन में पार्षदों ने बुधवार को ही बैठक कर लेने का अनुरोध किया लेकिन, इस नगर आयुक्त का कहना रहा है कि उनकी बैठक पटना में है. अलग-अलग दिनों में कई बैठकें है. विभागीय बैठकों में उपस्थित होना अनिवार्य है. इस वजह से तीन बाद की कोई भी तिथि अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित कर दी जायेगी. ताकि, उसमें उपस्थित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है