12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मोत्तर बांध की मरम्मत के लिए प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक

ब्रह्मोत्तर तटबंध की मरम्मत को लेकर गोपालपुर प्रखंड प्रमुख रागिनी देवी की अध्यक्षता व सीओ रौशन कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई

सैदपुर गांव के ब्रह्मोत्तर तटबंध की मरम्मत को लेकर गोपालपुर प्रखंड प्रमुख रागिनी देवी की अध्यक्षता व सीओ रौशन कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में गोपालपुर बीडीओ सहित सैदपुर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सैदपुर पंचायत के मुखिया के उपस्थित नहीं होने से बीडीओ को इस पर निर्णय लेने की बात कही गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर यह तटबंध का निर्माण हो जाता है, तो सैदपुर पंचायत, प्रखंड मुख्यालय बाढ़ से प्रभावित होने से बचेगा बल्कि नौ पंचायत और रंगरा प्रखंड के लोगों की जान माल की सुरक्षा होगी. सरकार का भी करोड़ों रुपया बचेगा. मौके पर सीओ ने बताया कि बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सैदपुर के मुखिया व प्रमुख के साथ समन्वय स्थापित कर इस सप्ताह में कार्य शुरू कराने की बात कही गयी. बताया गया कि अगर बैठक में मुखिया रहते, तो सभी निर्णय समय पूर्व हो जाता और तटबंध का निर्माण कार्य भी हो जाता. स्थानीय लोगों के समन्वय के साथ मुखिया से भी बात हुई है. चार दिनों में कार्य शुरू होगा, जिसमें प्रमुख की ओर से सहयोग दिया जायेगा. बैठक में विधायक प्रतिनिधि निकेत बिहारी, गुलाबी सिंह,साकेत बिहारी, प्रमोद पंडित, अमित कुमार, मुकेश कुमार सिंह, बचनेशवर सिंह, दिलीप सिंह, वाल्मीकि कुंवर मौजूद थे.

सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज

बच्ची के शव के साथ बाबा बिशुराउत सेतु पहुंच पथ के मिलन चौक पर सड़क जाम करने वालों पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी थानाध्यक्ष नसीम अंसारी के बयान पर दर्ज की गयी है. जाम छुड़ाने का प्रयास किया गया. नहीं माने तो कुछ देर बाद बीडीओ, सीओ घटना स्थल पर पहुंचे. उनके समझाने बुझाने पर जाम छुड़ाया गया. लगभग पांच घंटा सड़क जाम रहा. सड़क जाम करने व विधि व्यवस्था प्रभावित करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें संजय राय, साजन कुमार, बाबू साहेब कुमार, रोशन कुमार, अरुण कुमार, चुनचुन सिंह, छंगुरी कुमार, रंजीत कुमार, उदय साह को नामजद सौ अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. स्कॉपियो की टक्कर से एक बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची बोड़वा टोला कदवा के बरुण कुमार की पुत्री दिव्या भारती है. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें