राष्ट्रीय लोक अदालत को बनायें सफल : जिला प्रधान जज

राष्ट्रीय लोक अदालत को बनायें सफल : जिला प्रधान जज

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 11:00 PM

जिला प्रधान जज ने न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं संग की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर रणनीति बनायी गयी. मौके पर जिला प्रधान जज ने कहा कि अधिवक्ता अधिक से अधिक वादों के निष्पादन पर जोर दें तथा वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें. जिला प्रधान जज ने जिला अपर समाहर्ता को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए दिशा निर्देश भी दिये. जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के सचिव ने बताया कि यह राष्ट्रीय लोक अदालत इस वर्ष का चौथा एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत है. इसे सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मामलों को चिन्हित किया गया है. बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम लव कुश कुमार, मुख्य न्यायिक न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव कुमारी ज्योत्स्ना, कृष्ण मुरारी, वरीय जिला समाहर्ता, जिला विधि शाखा, भागलपुर, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा एवं सचिव अंजनी दूबे उपस्थित रहे. शराब तस्करी मामले में सुनवाई टली मद्य निषेध अधिनियम के मामले में शुक्रवार को उत्पाद 1 की अदालत में होने वाली सजा के बिंदु पर सुनवाई टल गयी है. अब मामले में आगामी सोमवार को कोर्ट सुनवाई करेगी. मद्य निषेध अधिनियम के विशेष लाेक अभियाेजक वासुदेव साह ने बताया कि मामले में मिथुन कुमार और चीकू कुमारी काे काेर्ट ने दाेषी पाया है. जबकि बुचकुन चौधरी को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया गया था. बिहपुर के झंडापुर क्षेत्र से जुड़े इस मामले में 2023 में केस दर्ज किया गया था. मामले में मद्य निषेध अधिनियम के साथ साथ आर्म्स एक्ट की धारा में भी केस दर्ज किया गया था. विगत सोमवार को मामले में कोर्ट ने दो आरोपितों को दोषी करार दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version