21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : 30 जून तक भागलपुर-सुलतानगंज मार्ग दुरुस्त करने का एनएच को मिला अल्टीमेटम

1000 पुलिस बल के ठहराव के लिए अस्थाई ठहराव स्थल को मिट्टी और राबिस से ऊंचा कर के बनवाया जायेगा. महिला बल के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. पथ निर्माण विभाग, बांका कच्चा कांवरिया पथ पर बालू के साथ-साथ पानी के छिड़काव की व्यवस्था करेगा. पंडा का पंजीकरण सुलतानगंज नगर परिषद द्वारा किया जायेगा. दुकानदारों का भी पंजीकरण होगा.

समीक्षा भवन में मंगलवार को श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. यह मेला 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने एनएच के कार्यपालक अभियंता को 30 जून तक भागलपुर-सुलतानगंज पथ को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया. डीएम ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनानी होगी.

निर्देश दिया गया कि हाई मास्ट लाइट के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पार्किंग व ठहराव स्थल के लिए रेलवे की जमीन लीज पर लेनी होगी. एक पोर्टल या ऐप विकसित करना होगा, जिससे आनेवाले श्रद्धालुओं की सूचना पूर्व में ही उपलब्ध हो सके. सफाई की व्यवस्था तीन-तीन घंटे पर करनी होगी. यूरिनल की सफाई निरंतर करनी होगी. पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखना होगा. इसके लिए नगर परिषद स्थल चिह्नित कर लें. विद्युत विभाग को बिजली के झूलते हुए तार को ठीक करना होगा. पीएचइडी अपने सभी 242 चपकालों को चालू हालत में रखेंगे. बाढ़ नियंत्रण विभाग घाटों की बैरिकेडिंग अच्छी तरह से करवा लेंगे. साथ ही गोताखोर की व्यवस्था रखेंगे. 1000 पुलिस बल के ठहराव के लिए अस्थाई ठहराव स्थल को मिट्टी और राबिस से ऊंचा कर के बनवाने के निर्देश दिये गये, जिसमें महिला बल के लिए अलग व्यवस्था रहेगी. पथ निर्माण विभाग, बांका के कार्यपालक अभियंता को कच्चा कांवरिया पथ पर बालू के साथ-साथ पानी के छिड़काव की व्यवस्था भी रखने का निर्देश दिया गया. मेला क्षेत्र में बाल श्रम को रोकने के लिए श्रम अधीक्षक धावा दल की व्यवस्था रखेंगे. पंडा का पंजीकरण सुलतानगंज नगर परिषद द्वारा किया जायेगा. दुकानदारों का भी पंजीकरण आवश्यक है. इसके अतिरिक्त खाद्य सामग्री का प्रतिदिन जांच होगी. खाद्य पदार्थों के लिए दर भी निर्धारित की जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, डीडीसी कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

स्टेशन का निकास द्वार संकरा, वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के मास्टर ने कहा कि निर्माण कार्य चलने के कारण स्टेशन का निकास द्वार थोड़ा संकरा हो गया है. डीएम ने इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने विभागीय कार्य के लिए कार्ययोजना बना लेने और अपने विभाग से इसकी स्वीकृति प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही कार्ययोजना के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया.

हर साल की तरह यह व्यवस्था भी रहेगी

हर साल की तरह अधिकतर व्यवस्थाएं व सुविधाएं इस वर्ष भी उपलब्ध होंगी. सामान्य शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि जहाज घाट पर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जाता है. प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. संध्या 6:00 बजे गंगा आरती होती है. सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि भागलपुर जिले में 14 किलोमीटर कांवरिया पथ पड़ता है. एक किलोमीटर में मुख्य सड़क है. सीढ़ी घाट अस्थाई घाट है, जहां बांस बल्ला से बैरिकेडिंग की जाती है. जहाज घाट स्थाई घाट है. पीएचइडी द्वारा चेंजिंग रूम बनाया जाता है, शौचालय व पानी की व्यवस्था की जाती है. धांधी बेलारी में 2000 कांवरियों के लिए व कांवरिया पथ में छह से सात जगह तीन-तीन सौ कांवरियों का ठहराव स्थल बनाया जाता है. शनिवार व सोमवार को 70,000 से 80,000 श्रद्धालु आते हैं. अन्य दिनों में 40,000 से 50,000 श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालु तारापुर-मुंगेर पथ से मुंगेर सदर की ओर से और भागलपुर की ओर से आते हैं, जिसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया जाता है. प्रत्येक दो किलोमीटर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कृष्णगढ़ व धांधी बेलारी में विभागीय प्रदर्शनी और कृष्णगढ़, सीढ़ी घाट, जहाज घाट, सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर व धांधी बेलारी में सूचना केंद्र का संचालन किया जाता है. कावंरिया पथ व मेला क्षेत्र में अस्थाई होर्डिंग लगायी जायेगी. नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें