हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर हुई बैठक

18 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में भागलपुर से शुरू होने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर सोमवार को गिरधारी साह हाट परिसर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:01 PM

18 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में भागलपुर से शुरू होने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर सोमवार को गिरधारी साह हाट परिसर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे देश के 400 जिलों में होगी. इस यात्रा में लगभग 10000 लोगों की जुड़ने की संभावना है. पारंपरिक गीत, शंख, झांकियां के साथ इस यात्रा की शुरुआत भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर से होगी. शंखनाद व पूजा हवन करके इस यात्रा को शुरू किया जायेगा. मंच संचालन दक्षिण बिहार के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष दास ने किया. मनीष दास ने कहा कि जल्द ही एक कार्यालय खोलने की तैयारी है. बैठक में राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, दक्षिण बिहार महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका ठाकुर, दक्षिण बिहार उपाध्यक्ष नीतू सिंह चौबे, महिला विंग की प्रदेश संगठन मंत्री अंजना प्रकाश, प्रेमलता शर्मा, रेखा साह, फाउंडेशन के भागलपुर जिला अध्यक्ष चंदन कर्ण, जिला संरक्षक संतोष शाह, राष्ट्रीय सचिव संजय सिन्हा, महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव कुंदन कुमारी, जिला संयोजक प्रतीक आनंद, रोटरी पिंक की अध्यक्ष बबीता साह, दुर्गा पूजा कमेटी के तरुण घोष, बिशहरी पूजा कमेटी के भोला मंडल,शंकर राय, प्रदीप सिंह, सहयोग समिति की प्रियंका पांडे, सरपंच समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव, वार्ड 38 के पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी, नागेंद्र प्रसाद साह, अभिनंदन यादव, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा छाया सिंह, उपाध्यक्ष पिंकी बागोरिया, कंचन झा, योग गुरु राजीव मिश्रा, उत्तम राय आदि उपस्थित थे.

डॉ प्रणव ने पटना में दिया व्याख्यान

भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट संघ, भागलपुर शाखा की ओर से पटना एएन सिंह सामाजिक विज्ञान संस्थान में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2024 समापन समारोह में भागलपुर शाखा के संयोजक डॉ प्रणव कुमार ने डिफरेंशियल डायगोनोसिस ऑफ लो बैक पेन विषय पर वैज्ञानिक सत्र में व्याख्यान दिया. डॉ प्रणव ने कहा कि कमर दर्द के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे किडनी की पथरी या संक्रमण, पित्ताशय की पथरी, रीढ़ में ट्यूमर या कैंसर, हृदय रोग, मानसिक समस्याएं और आंतों से जुड़ी बीमारियाँ. ये सभी कारण कभी-कभी कमर दर्द के रूप में प्रकट हो सकते हैं. इसीलिए सही निदान और उचित उपचार आवश्यक है. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंगल पांडे थे. उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी उपस्थित थे. इस मौके पर भागलपुर के फिजियोथेरपिस्ट डॉ राजीव कुमार, डॉ सौमित्र विश्वास और डॉ करिश्मा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version