जिस भू-विवाद का निष्पादन थाना में नहीं कर सकते, उसे एसडीओ को रेफर करें

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद, उत्पाद एवं मध्य निषेध, खनन व विधि-व्यवस्था से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. एसएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष जब अपने सेक्टर के साथ बैठक करेंगे, तो दुर्गा पूजा, ड्रग्स के साथ भूमि विवाद का विषय भी बैठक में रखेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:19 PM

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में भूमि विवाद, उत्पाद एवं मध्य निषेध, खनन व विधि-व्यवस्था से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. एसएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष जब अपने सेक्टर के साथ बैठक करेंगे, तो दुर्गा पूजा, ड्रग्स के साथ भूमि विवाद का विषय भी बैठक में रखेंगे. सभी मामलों को समेकित कर त्वरित निष्पादन करेंगे. जो मामले निष्पादित नहीं हो सकते हैं, उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को रेफर करेंगे. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामले का निष्पादन तो किया जा रहा है, लेकिन भू समाधान पोर्टल पर उसकी एंट्री थानों द्वारा नहीं की जा रही है. डीएम ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि भू समाधान पोर्टल पर निष्पादित मामलों की एंट्री नहीं होने पर आपका किया गया कार्य प्रदर्शित नहीं हो रहा है. एसएसपी ने अभियान चला कर दो दिनों के अंदर भूमि विवाद के मामलों की प्रविष्टि भू समाधान पोर्टल पर करवाने का निर्देश दिया. ओपन एयर थियेटर में आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर 26 से सैंडिस कंपाउंड स्थित ओपन एयर थियेटर में 26 से 28 तक सुबह 06:15 से 08:15 बजे तक गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर के शिष्य स्वामी परमतेज व वरिष्ठ शिक्षक गणेश सुल्तानिया द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के शिविर का आयोजन होगा. समाहरणालय अंतर्गत सभी अनुमंडल, अंचल व प्रखंड सहित सभी सरकारी पदाधिकारी, कर्मी व संविदा कर्मी शिविर में भाग लेंगे. उक्त निर्धारित तिथि व समय पर ओपन एयर थियेटर में सभी कर्मियों को उपस्थित रह कर शिविर में भाग लेने जिला सामान्य शाखा द्वारा कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version