अवैध खनन के पेशेवर अपराधी पर लगेगी सीसीए की धारा

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अवैध खनन व परिवहन को लेकर शुक्रवार को बैठक की. खनन के मामले में पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए-थ्री की धारा लगाने का प्रस्ताव देने को निर्देशित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:19 PM

खनन एवं अवैध परिवहन को लेकर हुई बैठकभागलपुर. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अवैध खनन व परिवहन को लेकर शुक्रवार को बैठक की. खनन के मामले में पेशेवर अपराधी के विरुद्ध सीसीए-थ्री की धारा लगाने का प्रस्ताव देने को निर्देशित किया. अवैध परिवहन ओवरलोडिंग के मामलों में अब सूचक को ट्रैक्टर के लिए 5,000 रुपये और ट्रक के लिए 10,000 रुपये नकद इनाम देने और नाम गोपनीय रखने पर प्रावधान खनन विभाग के द्वारा किया गया है. लिहाजा कोई भी व्यक्ति अब ओवरलोडिंग के मामले में खनन विभाग व संबंधित थाने को सूचना दे सकते हैं. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा और उन्हें इनाम भी मिलेगा. डीएम ने कहा कि एनटीपीसी, कहलगांव को भी चेतावनी दी जाये कि बिना कांटा कराये वहां से वाहन नहीं निकले, नहीं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुन: एक दिन सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाये. बैठक में सड़क सुरक्षा, बालूघाट बंदोबस्ती व ईंट भट्ठा को लेकर हुई चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version