25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 पद के लिए 14,982 आवेदन मिले, स्क्रूटनी के बाद 500 आवेदनों की होगी स्क्रीनिंग

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियोजन को लेकर जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिकाओं के 25 रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन की कार्रवाई की गयी.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियोजन को लेकर जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिकाओं के 25 रिक्त पदों पर अनुबंध के आधार पर नियोजन की कार्रवाई की गयी. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन के लिए रिक्त पद के विरुद्ध कोटिवार कुल 14,982 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें सामान्य कोटि के 3,347, पिछड़ा वर्ग के 4,784, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 4,629, अनुसूचित जाति के 1,678, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 295 और अनुसूचित जनजाति का 249 आवेदन शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने प्राप्तांक के आधार पर आवेदनों की स्क्रूटनी कर 25 रिक्ति के 20 गुना यानी 500 आवेदनों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया. इसे एनआइसी के साइट पर प्रकाशित करने और स्क्रीनिंग की तिथि निर्धारित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि अनुबंध पर नियोजन के लिए कोटिवार रोस्टर का अनुपालन किया जाये. स्क्रीनिंग सहित प्रत्येक कार्य के लिए समयसीमा निर्धारित किया जाये. नियोजन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीइओ राज कुमार शर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस अनुपमा कुमारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें