अतिक्रमण हटायें और अतिक्रमणकारी को 24 घंटे तक हाजत में बंद रखें
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए बैठक की. डीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण चौक-चौराहों के 70 मीटर की दूरी तक ऑटो, टोटो नहीं लगाने के निर्देश दिये गये थे, फिर भी ऑटो, टोटो क्यों लगाये जा रहे हैं.
जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए बैठक की. डीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण चौक-चौराहों के 70 मीटर की दूरी तक ऑटो, टोटो नहीं लगाने के निर्देश दिये गये थे, फिर भी ऑटो, टोटो क्यों लगाये जा रहे हैं. मुख्य चौक-चौराहों के निकट के सड़क के किनारे अतिक्रमण देखा जा रहा है. उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी को नगर निगम के साथ मिल कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया और कहा कि जो भी अतिक्रमणकारी है उससे जुर्माने की वसूली करें और उसे 24 घंटे तक हाजत में बंद रखें. डीएम ने कहा कि जहां भी चौक-चौराहे पर अतिक्रमण है, वहां आवश्यकता पड़ने पर जेसीबी से ध्वस्त करवाया जाये. रेलवे स्टेशन पर सुबह जाम से निबटेगी ट्रैफिक पुलिस
रेलवे स्टेशन पर सुबह लग रहे जाम के लिए डीएम ने सुबह छह से 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश ट्रैफिक डीएसपी को दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी कई शिफ्ट में लगायी जाये, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखा जा सके. जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, उसे पकड़ कर चालान काटा जाये. ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इस मौके पर नगर आयुक्त प्रीति, सीटी एसपी राज, सदर एसडीओ धनंजय कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है