28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाउन हॉल का बिजली सहित किराया दोबारा होगा तय, कमेटी गठित करने का निर्देश

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तर से प्रेषित पत्रों के निष्पादन की गुरुवार को समीक्षा की गयी. लोगों की मांग को देखते हुए टाउन हॉल का किराया बिजली सहित निर्धारित करने के लिए टीम गठित करने का डीएम ने निर्देश दिया. इसके इतर कार्यालय अधीक्षक को प्रतिदिन सभी कार्यालय प्रधान सहायकों के साथ बैठक कर लंबित पत्रों का निष्पादन करवाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तर से प्रेषित पत्रों के निष्पादन की गुरुवार को समीक्षा की गयी. लोगों की मांग को देखते हुए टाउन हॉल का किराया बिजली सहित निर्धारित करने के लिए टीम गठित करने का डीएम ने निर्देश दिया. इसके इतर कार्यालय अधीक्षक को प्रतिदिन सभी कार्यालय प्रधान सहायकों के साथ बैठक कर लंबित पत्रों का निष्पादन करवाने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि यदि कोई प्रधान सहायक दिये गये निर्देश को गंभीरता से नहीं लेता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. यदि कार्यालय कर्मियों के द्वारा पत्रों का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो उनके विरुद्ध निलंबन के लिए प्रपत्र ”क” (आरोप पत्र) गठित कर भेजा जाये.

इन कार्यालयों में सबसे अधिक आवेदन लंबित

जिन कार्यालयों में विधानसभा में उठाये गये प्रश्नों के उत्तर से संबंधित पत्र लंबित पाये गये, उनके प्रति जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. जिन कार्यालयों में अनुपालन के लिए प्रेषित पत्र लंबित पाये गये, उनमें जिला सामान्य शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला कल्याण शाखा, जिला योजना शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, खनन कार्यालय, तीनों अनुमंडल कार्यालय, तीनों भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय व सभी अंचल कार्यालय शामिल हैं. लंबित पत्रों का निष्पादन तीन दिनों के अंदर करने कहा गया.

कहलगांव में जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन कई माह से लंबित

समीक्षा क्रम में पाया गया कि कहलगांव अनुमंडल में जाति प्रमाणपत्र का सत्यापन कार्य कई महीनों से लंबित है. इसके लिए जिलाधिकारी ने कहलगांव एसडीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त की. अंचलाधिकारी के पास दाखिल खारिज, जमाबंदी व परिमार्जन से संबंधित और जिला से प्रेषित पत्रों के निष्पादन में संतोषजनक प्रगति नहीं पाये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें