14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर एमएएम महाविद्यालय में बैठक

मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी की समीक्षा के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हिंदी विभाग में बैठक हुई

मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी की समीक्षा के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हिंदी विभाग में बैठक हुई. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुराधा देवी, सहायक आचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र दास, अनिल मंडल, डॉ आरती कुमारी, डॉ रीना चंद, डॉ अनिता गुप्ता, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सुमन कुमार, डॉ राहुल कुमार, निशांत कुमार, डॉ उदिता यादव, डॉ निकिता जायसवाल उपस्थित थी. बैठक में आयोजन स्थल की साज-सज्जा, अल्पाहार व भोजन की अच्छी व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना बनायी गयी. राष्ट्रीय सेमिनार में टीएमबीये के कुलपति प्रो (डॉ) जवाहर लाल, परमहंस स्वामी आगमानंद महराज, ललित नारायण मिथिला विवि मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह, टीएमबीयू के पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो बहादुर मिश्र, जेएनयू, दिल्ली से प्रो देवी शंकर नवीन, असम केंद्रीय विवि के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) शीतांशु कुमार, मिजोरम केंद्रीय विवि के सह–प्राचार्य डॉ अमीष वर्मा, पूर्णिया विवि से सहायक प्राचार्य डॉ वंदना भारती, मिथिला विवि से सहायक प्राचार्य डॉ गजेंद्र भारद्वाज जैसे ख्यातिलब्ध विद्वान बतौर वक्ता आयेंगे. इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए हिंदी विभाग को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजन महाविद्यालय व विशेषकर हिंदी विभाग के अध्यवसाय का परिचायक है.

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर एसडीएम ने की बैठक

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. एनटीपीसी के सुजाता प्रेक्षागृह में 20 सितंबर को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित होना है. देश के नामचीन कलाकार देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों और आम लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में पहुंच कर शहीदों के परिजनों के लिए सहायता राशि दान करें. बैठक में कहलगांव, पीरपैंती, सन्हौला के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एमओ, पीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें