कुपोषित बच्चों की जांच कर उपयुक्त सुविधा उपलब्ध करें
जिले का नाम राज्य में पहले पायदान पर अंकित हो. इस उद्देश्य को लेकर आकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलास्तरीय बैठक हुई. पिरामल के जिलास्तरीय अधिकारी राकेश कुमार ने विस्तार से आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सभी सूचकांक दिखाया. इसके बारे में सभी विभागों को जानकारी दी.
जिले का नाम राज्य में पहले पायदान पर अंकित हो. इस उद्देश्य को लेकर आकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा भवन में मंगलवार को जिलास्तरीय बैठक हुई. पिरामल के जिलास्तरीय अधिकारी राकेश कुमार ने विस्तार से आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सभी सूचकांक दिखाया. इसके बारे में सभी विभागों को जानकारी दी. अन्य संबंधित पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ कर ब्लॉक से ही बैठक में शामिल हुए. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व डीडीसी कुमार अनुराग ने आकांक्षी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण सहित सभी विभाग को आकांक्षी प्रखंड के सूचकांक का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिये, ताकि सरकार प्रायोजित योजनाओं में भागलपुर शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर सके. आइसीडीएस विभाग को कुपोषित बच्चों की जांच कर उन्हें उपयुक्त सुविधा देने का डीएम ने निर्देश दिया. आइसीडीएस के सात इंडिकेटर पर अच्छा कार्य करने को कहा. जिसकी रिपोर्ट पोषण ट्रैकर पर अपलोड की जायेगी. साथ ही पेयजल सुविधा व शौचालय की रिपोर्ट जिला प्रोग्राम शाखा में उपलब्ध करायी जायेगी. अन्य विभागों को आकांक्षी कार्यक्रम के सूचकांक में सुधार के लिए प्लान बना कर जमा करने का निर्देश दिया गया. जिले में हर माह सभी विभाग से डाटा लेकर जिला में ही सेंट्रलाइज डाटा रखा जायेगा. इस मौके पर पिरामल से आजाद सोहेल, जफर मकबूल, विजय कुमार और गांधी, अंजली ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है