13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक

पान आंदोलन की तैयारी को लेकर रविवार को गनगनियां दुर्गा स्थान परिसर में बैठक हुई.

पान आंदोलन की तैयारी को लेकर रविवार को गनगनियां दुर्गा स्थान परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता ज्ञानु गुप्ता पान ने किया. बैठक में बताया गया कि 12 जनवरी को भागलपुर में ई आइपी गुप्ता के नेतृत्व में महारैली निकाली जायेगी. तांती-ततवा का आरक्षण जब से छीना गया है, समाज में व्याप्त आक्रोश सरकार के खिलाफ बनता जा रहा है. डबल इंजन की सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है. ज्ञानु गुप्ता पान ने कहा यह 80 लाख की आबादी वाले समाज को चक्रव्यूह रच वध कर दिया गया. तांती-ततवा का आरक्षण मिलने की मांग की. बैठक में बांका जिलाध्यक्ष गौतम मांझी, संजीव राव, निशांत कुमार, नरेश तांती, अनिल कुमार, इंद्रदेव, रामदेव,चंदन, राजेश, आनंद, विजय तांती व ग्रामीण मौजूद थे.

मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक

सुलतानगंज प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन सिंह केसरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्मार्ट मीटर का विरोध, वृद्धा पेंशन में वृद्धि, सुलतानगंज को अनुमंडल बनाने, महिला अस्पताल को पूर्णरुपेण चालू करने, बंद पड़े राजकीय नल कूप चालू करने के लिए 16 दिसंबर को कृष्णानंद हाई स्कूल के सामने धरना देने पर विचार किया गया. बैठक में भोला शर्मा, अरविंद प्रसाद सिंह, लखनलाल मंड़ल, प्रभु मंड़ल, गया प्रसाद अभागा, कुलदीप मंड़ल, डॉ रमन दास सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय

बिहार राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ भागलपुर इकाई के बैनर तले आवास कर्मियों की बैठक जिला मुख्यालय में हुई. सुलतानगंज में कार्यरत आवास सहायक मृणाल कुमार ने बताया कि बैठक में आवास कर्मियों के विगत छह माह से लंबित मानदेय की मांग को लेकर विचार विमर्श किया गया. मानदेय भुगतान नहीं होने से परेशानी हो रही है. अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की. अविलंब भुगतान नहीं होता है, तो जिले के समस्त आवास कर्मी दो व तीन दिसंबर तक सांकेतिक हड़ताल पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें