शतचंडी महायज्ञ को लेकर बैठक
कहलगांव प्रखंड के श्रीचंद्रपुर चन्नो गांव में शतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवर को हुई बैठक में उप समिति का गठन किया गया
कहलगांव प्रखंड के श्रीचंद्रपुर चन्नो गांव में शतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवर को हुई बैठक में उप समिति का गठन किया गया. पंचानंद पंचम को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. सागर यादव उपाध्यक्ष, सुभाष यादव कोषाध्यक्ष, सुमन यादव उप कोषाध्यक्ष, भोला पासवान सचिव, अखिलेश मंडल महासचिव, गुड्डू सिंह उपसचिव, प्रणव कुमार महासंयोजक, महेश पासवान संयोजक, नयन तिवारी उप महासंयोजक, संयुक्त सचिव रिक्की चौबे को बनाया गया. परामर्श समिति में भूदेव रविदास, पवन दुबे, मृत्युंजय मिश्र, रामविलास पासवान, प्रदीप पासवान, लक्ष्मी यादव, अधिकलाल यादव, रामचंद्र यादव, अनिरुद्ध मंडल, भोपाल महरा, रमेश मरांडी, किशोरी पासवान को रखा गया है. कार्यकारिणी समिति की निगरानी के लिए रवि पासवान को अध्यक्ष, शंकर यादव को उपाध्यक्ष, अरविंद यादव को सचिव व नरोत्तम मिश्रा को उपसचिव बनाया गया. बैसाख में शतचंडी महायज्ञ होगा.
गृहस्वामी को बंधक बना छह अपराधियों ने हथियार दिखा तीन लाख के जेवर लूटे
असियाचक पंचायत वार्ड चार के हथियौक गांव में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने जम कर ताडंव मचाया. हथियौक गांव के विवेकानंद यादव के घर में घुस कर अपराधियों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर हथियार के बल पर तीन लाख के कीमती जेवरात लूट कर फरार हो गये. पांच से छह की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना रविवार रात करीब दो बजे की है. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जब फरार हो गया, तो 112 पुलिस टीम को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. गृहस्वामी विवेकानंद यादव ने थाना में आवेदन देकर बताया कि रविवार की रात घर में पत्नी, दो बेटी, नाती खाना खाकर अलग-अलग कमरे में सोये थे. रात करीब दो बजे के आसपास घर के पीछे का खिड़की का ईंट हटा कर पांच- छह अपराधी घर के अंदर प्रवेश किये. बदमाशों ने पहले गृहस्वामी को हथियार सटा कर अपने कब्जे में लेकर कमरा में बंद कर दिया. गृहस्वामी के बेटी, पत्नी ने जब विरोध करने लगे, तो बदमाशों ने सभी को जान से मारने की धमकी देकर अलग-कमराें में बंद कर दिया. गृहस्वामी की बेटी ने बताया कि अपराधियों के पास हथियार था. सभी अपराधी नकाबपोश थे. अपराधियों ने करीब डेढ़ घंटे तक घर के अंदर लूटपाट की. गोदरेज में रखे करीब तीन लाख मूल्य के कीमती जेवरात ले गये. पलंग के बॉक्स को तोड़ कर कई महत्वपूर्ण सामान ले गये. घटना के बाद करीब तीन बजे पड़ोसी को किसी तरह फोन का घर का दरवाजा खोल कर घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. गृह स्वामी ने बताया कि लूटपाट के दौरान एक अपराधी का नकाब चेहरे से हटने के कारण उसकी पहचान की. गृहस्वामी के घर इस तरह की घटना पहले भी दो बार हो चुकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के लिखित आवेदन मिला है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है