12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news दाता मांगन शाह के सालाना उर्स को लेकर मजार परिसर में बैठक

बिहपुर मिल्की गांव स्थित सूफी हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर लगने वाले 15 से 21 फरवरी तक सालाना उर्स पाक को लेकर मजार परिसर में बैठक हुई.

बिहपुर मिल्की गांव स्थित सूफी हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर लगने वाले 15 से 21 फरवरी तक सालाना उर्स पाक को लेकर मजार परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता उर्स इंतजामिया कमेटी संयुक्त सदर बिहपुर खानकाह के सज्जादनशीं हजरत अली कोनैन खां फरीदी ने की. संचालन सदर मो इरफान आलम ने किया. बैठक में नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार, बिहपुर सीओ लवकुश कुमार, बीडीओ सत नारायण पंडित, इंस्पेक्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर, जिप सदस्य मोइन राईन, मुखिया मो सलाउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष रबूल हसन, मुखिया मनोज कुमार लाल, मुखिया मो गुलजार, दरोगा, धर्मवीर कुमार, एसआइ रिया कुमारी, अलख निरंजन पासवान, अमन आनंद, रोहित आनंद शुक्ला, असद राही, जैनुल अंसारी, गुफरान रजा, जावेद खान, मो जहांगीर, मो सोनू, मो सरफराज उर्फ छोटू, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. जिप सदस्य मोईन राईन ने सभी पदाधिकारी मेला में चलंत शौचालय, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था व बीएमपी जवान की मांग की. एसडीओ ने कहा कि मेले में वॉच टावर की व्यवस्था कमेटी के सहयोग से होनी चाहिए. एसपी ने कहा कि वालंटियर की बहाली हो और आई कार्ड उसके पास होना चाहिए. कमेटी ने बताया कि गाड़ी पार्किंग के नाम पर अवैध रसूली होती है. एसपी व एसडीओ ने कहा कि ऐसी घटना की सूचना हमें अविलंब दें, ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की जगह चिह्नित होनी चाहिए. सभी पदाधिकारियों को बुके एवं माला देकर सम्मानित किया गया.

नौ दिवसीय विष्णु यज्ञ का उद्घाटन

सुलतानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत के राज गंगापुर में श्रीकांत यादव के नेतृत्व में नौ दिवसीय विष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है. शनिवार को उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार व मसदी पंचायत मुखिया निशा कुमारी ने किया. श्रीकांत यादव ने बीडीओ व मुखिया सहित समाजसेवी को अंगवस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया. सुबह गाजा बाजा के साथ राज गंगापुर गांव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. अजगैवीनाथ धाम पहुंचकर कलश में गंगा जल ले पैदल राजगांगापुर यज्ञस्थल पर पहुंचे.

युवती मायागंज रेफर

सुलतानगंज मिरहट्टी की युवती सजनी कुमारी(16) को रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. युवती घर में रखे टीबी बीमारी की 60 गोली खा ली. स्थिति काफी खराब हो गयी. गंभीर हालत में उसे रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें