माॅनसून पूर्व जलजमाव व जल निकासी की समस्या को लेकर बैठक

सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक माॅनसून के दौरान होने वाली परेशानियों व उसके निराकरण के लिए किये जाने वाले प्रभावी उपायों पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए की गयी

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:16 AM

पीरपैंती नगर पंचायत कार्यालय शेरमारी में शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक माॅनसून के दौरान होने वाली परेशानियों व उसके निराकरण के लिए किये जाने वाले प्रभावी उपायों पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए की गयी. मुख्य पार्षद सोनिका देवी ने नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान अपर सचिव के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में उपमुख्य पार्षद सबरीना खातून सहित सभी वार्ड पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्र की जलजमाव व जलनिकासी की समस्याओं की सूची व वहां माॅनसून पूर्व प्रभावी उपायों के बारे में लिखित जानकारी देने को कहा. कार्यपालक पदाधिकारी ने माॅनसून के दौरान संभावित जल जमाव वाले क्षेत्र पर नागरिक सुविधा बहाल रखने को लेकर पहले ही जलजमाव वाले जगह को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी सूची कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए, ताकि वहां जल जमाव की स्थिति की संभावना को टाला जा सके. पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में जल निकासी व जलजमाव की समस्या के बारे में सदन को अवगत कराया व उसके समाधान की मांग की. उपाध्यक्ष साबरीन खातून ने बताया कि नगर कार्यालय में प्रधान लिपिक, लेखापाल व कनीय अभियंता के साथ कई अधिकारियों की कमी से कई काम लंबित रहने का मुद्दा उठाया. वार्ड पार्षद राज आनंद ने कहा कि वार्ड में पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई. वार्ड 11 की पार्षद मीना देवी ने जलजमाव से सर्वाधिक प्रभावित गौशाला के पीछे व जगदीशपुर गांव की जलजमाव की समस्या का तत्काल निराकरण कराने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जहां कच्ची नाला है, उसको काट कर पानी की निकासी करायी जायेगी. जहां-जहां ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, वहां पर जल निकासी के लिए कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर अध्यक्ष सोनिका देवी, उपाध्यक्ष साबरीन खातून, वार्ड पार्षद राज आनंद, अरविंद पांडे व मो परवेज, साधु यादव, मीना देवी, माधुरी देवी, मिथिलेश कुमार व सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version