23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर शहर में पार्क व हैंगिंग गार्डन निर्माण पर भी किया गया विमर्श

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा भवन में शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं के चयन व दुर्गापूजा को लेकर बैठक हुई. डीएम ने नगर आयुक्त व सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि नागरिक सुविधा में वृद्धि, शहरी सौंदर्यीकरण में वृद्धि व पर्यटन को बढ़ावा देने को ध्यान में रख कर शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं का चयन करेंगे.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा भवन में शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं के चयन व दुर्गापूजा को लेकर बैठक हुई. डीएम ने नगर आयुक्त व सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि नागरिक सुविधा में वृद्धि, शहरी सौंदर्यीकरण में वृद्धि व पर्यटन को बढ़ावा देने को ध्यान में रख कर शहरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत योजनाओं का चयन करेंगे. इसके अंतर्गत सड़क, नाला, रोशनी की व्यवस्था के साथ-साथ झील, पार्क, हैंगिंग गार्डन की योजना ली जा सकती है. कुल आवंटित राशि की तिगुनी राशि की योजना लेनी है. लिहाजा अधिक से अधिक योजना को शामिल किया जाये. लेकिन जिन योजनाओं को नगर निकाय द्वारा पूर्व में नगर विकास की राशि से पूर्ण करने के लिए लिया जा चुका है, उन्हें नहीं लेना है. डीएम ने सभी बीडीओ को भी विकास कार्य से संबंधित प्राप्त सभी प्रस्ताव की सूची कार्य एजेंसी को टैग करते हुए जिला को भेजने कहा. 15वीं वित्त, षष्टम वित्त की योजना राशि को व्यय करने कहा. दिव्यांगजनों का यूडीआई बनाने के लिए कैंप लगाकर 25 अक्तूबर तक फाइनल किया जाये. जल संचयन के लिए सोखता के निर्माण में तेजी लायी जाये.

पूजा पंडाल के समीप सफाई का निर्देश

दुर्गापूजा को लेकर डीएम ने कहा कि किसी भी हालत में पूजा पंडाल के 250 मीटर तक रेड़ी, ठेला की दुकान नहीं लगानी चाहिए. इसके साथ ही पूजा पंडाल के समीप साफ-सफाई करवाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, शहरी क्षेत्र में नगर निकाय व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता कर्मियों से करवाने का निर्देश दिया. प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम पोखर खुदवा लेने का निर्देश दिया.

पटाखे की थोक दुकानों की होगी जांच

पटाखा बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया. थोक पटाखा विक्रेताओं के यहां जांच करने व पटाखा दुकानों के पास एक बाल्टी में बालू, एक बाल्टी पानी और फायर एक्सटिंग्यूशर रखना अनिवार्य बताया. बैठक में नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें