पड़ाव संघ की 112वीं यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक

पड़ाव संघ की 112वीं यात्रा को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:54 PM

कहलगांव पड़ाव संघ की 112वीं यात्रा को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवास पर बैठक हुई. सदस्यों ने भव्य यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखें व सभी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. मीडिया प्रभारी गौतम चौधरी ने बताया कि इस बार 29 जुलाई द्वितीय सोमवार को उत्तर वाहिनी गंगा तट पर भव्य गंगा महाआरती की जायेगी. 31 जुलाई बुधवार को कांवर यात्रा प्रारंभ होकर तृतीय सोमवार को बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक होगा. वाराणसी के आचार्य को आमंत्रित करने के लिए संघ के पवन चौधरी को, जागरण मंडली व झांकी के कलाकारों को आमंत्रण के लिए संजीत गुप्ता को, सेवा दल से संपर्क करने के लिए पवन जायसवाल को जिम्मेवारी दी गयी. यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक रविवार संध्या सात बजे बैठक होगी. मौके पर दिलीप भगत, दिलीप गुप्ता, पंकज घोष, पवन चौधरी, पवन जायसवाल, संजीत गुप्ता, त्रिवेणी कुमार, जितेंद्र सिंह, अभिनंदन पोद्दार, ललित झा, दिलीप पंडित, शंभु सेन व गौतम चौधरी सहित सदस्य उपस्थित थे.

खरीक में दूसरे दिन भी जारी रहा मिट्टी का अवैध खनन

खरीक खनन विभाग ने रविवार को अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ छापामारी कर दादपुर गाव के समीप कोसी किनारे मिट्टी काट रहे एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त किया. यहां के मिट्टी माफियाओं में इसका कोई खौफ नहीं है. सोमवार को थाना क्षेत्र के उस्मानपुर एवं नागरटोला कलबलिया धार समेत अन्य जगहों पर अवैध मिट्टी खनन जारी रहा. नियम कानून को ताक पर रख कर ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ओवरलोड वाहन सड़क पर दौड़ाते रहे. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से चालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. सूत्रों की मानें तो रविवार को जहां छापामारी हुईं, वहां सोमवार को खनन तो नहीं हुआ, लेकिन मिट्टी माफिया अवैध खनन के लिए नये ठिकाने की तलाश में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version