टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई मामले में आरोपित विवि के कर्मचारियों का निलंबन व तबादला वापस लेने की मांग पर विवि प्रशासन द्वारा अब तक विचार नहीं किया गया है. इसे लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जतायी और कहा कि मामले को लेकर सोमवार को बैठक होगी. विवि प्रशासन को उक्त मांगों पर विचार करते हुए मामले का निष्पादन करने के लिए कहा गया था, लेकिन विवि की तरफ से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.
कर्मचारियों ने कहा कि निलंबन व तबादला वापस लेने के लिए पहले तीन दिसंबर तक का समय दिया गया था. फिर चार दिसंबर को बैठक कर विवि प्रशासन को 15 दिसंबर तक का समय दिया था. हालांकि विवि प्रशासन के कार्रवाई के विरोध में कर्मचारियों ने पांच दिसंबर को काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने कार्यालय में काम भी किया था. कहा कि विवश होकर 16 दिसंबर को बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.———————————
विवि के शिक्षक प्रमोशन के इंतजार में, एक माह का समय पूरा
टीएमबीयू के शिक्षकों को प्रमोशन का इंतजार है. एक माह के अंदर प्रमोशन प्रक्रिया पूरा करने का दावा विवि ने किया था. 15 दिसंबर को माह पूरा हो चुका है. दूसरी तरफ शिक्षकों ने कहा कि प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से नाराजगी है. यूडीटीए के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक हिंद ने कहा कि 12 नवंबर को अनशन स्थल पर विवि प्रशासन ने नये शिक्षकों को 15 दिसंबर तक प्रमोशन देने की बात कही थी. लेकिन 15 दिसंबर बीत गया है. विवि के शिक्षक प्रमोशन के इंतजार में ही है. विवि प्रशासन से आग्रह है कि शिक्षकों को प्रमोशन जल्द दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है