रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की बेहतरी पर खर्च होंगे नौ करोड़

रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की बेहतरी पर खर्च होंगे नौ करोड़

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 6:11 AM

भागलपुर: जिले के रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होगा. इस पर 9.04 करोड़ रुपये खर्च होंगे. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के लिए तड़ित चालक यंत्र, प्रयोगशाला के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के आवास, फायरिंग रूम, गेस्ट रूम, इंडोर गेम रूम एवं पुस्तकालय रूम का विद्युतीकरण समेत निर्माण कार्य होगा. ये सभी कार्य को कराने की मंजूरी मिल गयी है. सुदृढ़ीकरण का कार्य बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम करायेगी. साल भर में काम पूरा होगा.

30.13 करोड़ से बनेगा नवगछिया पुलिस केंद्र में नया भवन

नवगछिया पुलिस केंद्र में नये भवनों का विद्युतीकरण समेत निर्माण कार्य को भी मंजूरी मिली है. इस पर 30.13 करोड़ खर्च होंगे. टेंडर फाइनल होने के 15 माह में यह बनकर तैयार होगा.

पॉलिटेक्निक कॉलेज : 2.36 करोड़

पॉलिटेक्निक में पोर्टेबल केबिन यानी, चार प्रीफेब्रीकेटेड स्ट्रक्चर वर्क क्लास रूम, एक लाइब्रेरी, चार लेबोरेट्री का विद्युतीकरण समेत निर्माण कार्य होगा. इस पर 2.36 लाख खर्च होंगे.

3.90 करोड़ से बनेगा महिला थाना के साथ आवास एवं बैरक

बांका में अनुसूचित जाति व जनजाति सह महिला थाना के साथ आवास एवं बैरक समेत थाना भवन (जी प्लस थ्री) का विद्युतीकरण समेत निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित हुआ है. इस पर 3.90 लाख रुपये खर्च होंगे.

Next Article

Exit mobile version