बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने भागलपुर की जिलास्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को नामित किया है. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को समिति का अध्यक्ष और विपिन बिहारी सिंह व संतोष साह को उपाध्यक्ष के पद पर नामित किया है. मंत्री संतोष कुमार सिंह 30 अगस्त को जिला कार्याक्रम क्रियान्वयन समिति की समाहरणालय में होनेवाली बैठक में भाग लेंगे. समिति के सदस्य के रूप में त्रिपुरारी कुमार भारती, संजय साह, अर्जुन प्रसाद साह, विभूति प्रसाद गोस्वामी, सुधांशु शेखर, अनीता देवी, हीरा लाल पांडेय, संजीत राय, मदन राम, मो इमरान, मुक्तिनाथ सिंह, रोहित पांडेय, विनोद मंडल, चंदन ठाकुर, आरती यादव, सुमन कुमार, प्रमोद मंडल, अमरदीप साह, अन्नपूर्णा देवी, अशोक कुमार रजक, सुमन कुमार प्रसुन्न, सुबोध कुमार रमण को नामित किया है. नामित करने के संबंध में विभाग के अपर सचिव निशीथ वर्मा ने डीएम को पत्र भेजा है. इस समिति में लोकसभा सदस्य, जिले के रहनेवाले राज्यसभा सदस्य, सभी विधायक, जिले के रहनेवाले एमएलसी, जिप अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर और,अन्य नगर निकाय के अध्यक्ष,पदेन सदस्य होंगे. डीएम सदस्य सचिव होंगे. इस समिति का कार्यकाल अगले आदेश तक मान्य होगा. इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी संबंधित पदधारकों को शनिवार को सूचित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है