मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में बैठक की. सभी प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रवार अपने-अपने बीएलए की सूची 25 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा गया. साथ ही मृतक मतदाता का नाम डिलिट करवाने व छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़वाने को कहा गया.
59,488 महिला मतदाता जोड़ी गयीं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 59,488 महिला मतदाता व 19,367 पुरुष मतदाता और दो थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं. इस प्रकार मतदाता सूची में भागलपुर के कुल 78,856 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं. वहीं 39,336 मृतक व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित किये गये हैं. इनमें 9952 महिला व 2938 पुरुष और तीन थर्ड जेंडर मतदाताओं के नाम शामिल हैं.लिंगानुपात बढ़ कर 982 हुआ
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को भागलपुर के मतदाता सूची का लिंगानुपात 888 था, जो बढ़ कर अब 982 हो गया है. भागलपुर में सभी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है. जिले में बीजेपी के बीएलए की संख्या 589, जनता दल यू के 93 और राजद के 1,406 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है