नवगछिया पुलिस जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक बेटी के हाथ पीले हुए, मेहंदी भी रची, लेकिन ढोली नहीं उठी. कारण दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर टोला के अर्जुन मंडल के बेटी पिंकी कुमारी की शादी पीरपैंती थाना क्षेत्र के मोहनपुर के स्व गोरेलाल मंडल के पुत्र दीपक कुमार से होनी थी. दूल्हा बरात बैंड बाजा के साथ लड़की के गांव तक पहुंच गया. जनवासा तक पहुंचने पर ही लड़का की गाड़ी को दरवाजे पर लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. लड़की का फुफेरे भाई साजन कुमार ने गाड़ी लगाने के लिए बहस करना शुरू कर दिया. दूल्हा के मौसा विनोद मंडल सामने आये और बोले की लड़का को गोद में उठा कर पहुंचा देते हैं. लड़की का फुफेरे भाई नहीं माना. वह हवाई फायरिंग की. गोली चलने की बात पर लड़का के मौसा बोले गोली क्यों चला रहे हो. इस दौरान दूसरी फायरिंग में उनके सिर में गोली लग गयी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. शादी की रस्म अदायगी पूरी नहीं हो पायी. दूल्हा और दुल्हन के हाथ में मेंहदी लगी ही रह गयी, शादी नहीं हुई और बरात वापस चली गयी. दोनों परिवारों में मातम छा गया. लड़की की मां गुलमा देवी रोती और बिलखती रही. गुलमा देवी को एक पुत्र व एक पुत्री है. दुल्हन पिंकी कुमारी सबसे बड़ी है. गोलीबारी की घटना के बाद इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दूल्हा के मौसा विनोद मंडल ने अपने पीछे छोड़ गये पूरा परिवार
भागलपुर जिला कहलगांव थाना क्षेत्र अमापुर, त्रिमुहन चौक के सोभन मंडल के पुत्र विनोद मंडल(45) अपने पीछे पत्नी रुबी देवी, पुत्री लक्ष्मी कुमारी, आरती कुमारी, पुत्र निरंजन कुमार, नीरज कुमार को छोड़ गये हैं. परिजनों का राे-रोक कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है