हवाई सेवा को लेकर मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को सौंपा ज्ञापन
भागलपुर सर्किट हाउस में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के संयोजक कमल जायसवाल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुलाकात की
भागलपुर सर्किट हाउस में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के संयोजक कमल जायसवाल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मुलाकात की. भागलपुर में अविलंब एयरपोर्ट के घोषणा की मांग की. शिष्टमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ दिनेश, दिलीप जायसवाल, विनोद जायसवाल, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक, ललन पासवान शामिल थे. इस मौके पर मिथिलेश कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, निरंजन चंद्रवंशी, सोनू घोष, महेश राय, पवन मिश्रा ने भागलपुर में एयरपोर्ट होने की बात को संज्ञान में दिया. डॉ जायसवाल ने सदन में शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि फरवरी में प्रधानमंत्री का आगमन भागलपुर हो रहा है. उसमें भागलपुर में एयरपोर्ट की घोषणा उनके द्वारा की जायेगी. गंगोत्री महासभा की बैठक में नाथनगर के विकास कार्यों पर चर्चा अखिल भारतीय गंगोत्री महासभा की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि प्रदेश सरकार के प्रयास से नाथनगर विधानसभा अंतर्गत शंकरपुर व अजमेरीपुर बैरिया पंचायत के दो दर्जन गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए पुल निर्माण का निर्णय लिया गया है. ईं महेंद्र मंडल ने कहा कि इन गांवों में 75 हजार से अधिक आबादी रहती है. सुगम आवागमन का सपना साकार करने में खुद बड़ी भूमिका निभायी है. अब लोगों को जान जोखिम में डालकर जमुनिया नाले पर चचरी पुल या नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. सरकार ने नया पुल किलाघाट के पास जमुनिया नाला पर बनाने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है