Bhagalpur news अंगिका भाषा को उचित सम्मान को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सुलतानगंज बिहार अंगिका अकादमी गठन के बावजूद अंगिका भाषा को सरकारी सुविधा से वंचित रखने को लेकर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णा नंदन पासवान को सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने ज्ञापन सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:56 AM

सुलतानगंज बिहार अंगिका अकादमी गठन के बावजूद अंगिका भाषा को सरकारी सुविधा से वंचित रखने को लेकर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णा नंदन पासवान को सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने ज्ञापन सौंपा. उन्होने कहा कि बिहार सरकार की सहमति के बावजूद एनसीइआरटी ने अंग जनपद के प्राचीन इतिहास को जाने बगैर अंगिका भाषी जिले को मैथिली भाषा क्षेत्र बता भ्रमित किया है. बिहार सरकार की ओर से प्रधानमंत्री से अंगिका भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने सहित एनसीइआरटी को अंगिका भाषा को उचित सम्मान देने के लिए अनुशंसा पत्र प्रेषित करने की मांग की है. बिहार सरकार ने अंगिका अकादमी का गठन कर अंग क्षेत्र के चार करोड़ अंगिका भाषी छात्राओं का दिल जीत लिया है. अकादमी में शामिल अन्य लोकभाषी को सरकारी सुविधा से जोड़ा गया है. लेकिन विभाग से कुछ अधिकारियों की भूल से बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अंगिका भाषा को छोड़ दिया गया है, जिससे स्नातकोत्तर अंगिका डिग्री धारी छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है. बिहार की अन्य लोक भाषा की तरह अंगिका के छात्राओं के लिए भी बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीट आवंटित करने की मांग की.

साइबर ठगी की शिकार महिला न्याय की लगायी गुहार

साइबर ठग ने थाना क्षेत्र के नवादा गांव से एक महिला से बैंक अधिकारी बता कर महिला के खाते से पांच हजार रुपये उड़ा लिया है. पीड़ित महिला थाना पहुंच पुलिस को जानकारी दी. पीड़ित महिला ने बताया कि घर पर अकेली थी. उसी वक्त उनके पास एक फोन आया, फोन करने वाले ने स्वयं को बैंक का बड़ा अधिकारी बताया. बैंक में कुछ जरूरी प्रक्रिया होने की बात करते हुए महिला से एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड होते ही कुछ समय बाद ही उनके बैंक खाते से पांच हजार रुपये निकलने का मैसेज आया. ठगी की शिकार महिला जब बैंक पहुंची, तो बैंक से पता चला कि इतने रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है.

आग लगने से दो झोपड़ी राख

सुलतानगंज नवादा पंचायत के वार्ड 12 शाहाबाद में बुधवार देर रात आग लगने से दो झोपड़ी जल कर राख हो गयी. पीड़ित जीरा देवी व गिरजा देवी ने बताया कि अचानक आग लगने से घर से कुछ भी समान बचाया नहीं जा सका. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.पीड़िता ने सूचना थाना को दी.

सड़क दुर्घटना में बच्ची जख्मी

सुलतानगंज-भागलपुर सड़क मार्ग पर तिलकपुर के रसाढ़े तीन वर्षीय बच्ची कृतिका कुमारी गंभीर जख्मी हो गया. परिजनों ने जख्मी बच्ची को रेफरल अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version