मेरिट लिस्ट जारी, पेमेंट का दिया ऑप्सन

टीएमबीयू में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में बचे सीट के लिए ऑन-स्पॉट नामांकन के तहत प्राप्त आवेदन के अनुसार कॉलेजों ने गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. कॉलेज के सूचना पट भी मेरिट लिस्ट चिपका दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:54 PM

टीएमबीयू में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में बचे सीट के लिए ऑन-स्पॉट नामांकन के तहत प्राप्त आवेदन के अनुसार कॉलेजों ने गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. कॉलेज के सूचना पट भी मेरिट लिस्ट चिपका दिया गया है. चयनित छात्रों को कॉलेजों की तरफ से नामांकन के लिए पेमेंट ऑप्सन दिया गया है. टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने कहा कि जारी मेधा सूची के अनुसार चयनित छात्रों को पेमेंट ऑप्सन दिया गया है. ऑनलाइन छह जुलाई शाम चार बजे तक नामांकन शुल्क लिया जायेगा. एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि चयनित छात्राओं का शनिवार शाम चार बजे तक ऑनलाइन नामांकन शुल्क लिया जायेगा. उक्त अवधि तक नामांकन शुल्क जमा नहीं करने पर छात्रा का नामांकन दावा नहीं माना जायेगा. नामांकन शुल्क जमा करने के बाद छात्रा सभी आवश्यक दस्तावेजों का कॉलेज कार्यालय में शनिवार को ही जमा करा दें. मारवाड़ी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि मरेिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. शुक्रवार की सुबह से चयनित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा करा सकते है. शनिवार दोपहर तक नामांकन शुल्क लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार एसएम कॉलेज में केवल जूलॉजी विषय में ही पूरी सीट पर नामांकन हो सका है. जबकि इतिहास सहित कई अमुख विषयों के आधे सीट पर ही नामांकन होने के बात सामने आ रही है. वहीं, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने कहा कि छह जुलाई से क्लास शुरू होगा. इसे लेकर शुक्रवार को विभिन्न विषयों के हेड के साथ बैठक बुलायी गयी है. इसमें रूटीन सहित पठन-पाठन को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version