Loading election data...

नगर कीर्तन शोभायात्रा में दिया एकता, स्वच्छता व सद्भाव का संदेश

गुरुद्वारा परिसर से गुरुवार को गुरु नानकदेवजी का प्रकाशोत्सव का नगर कीर्तन शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गयी. इसमें सिख समाज के युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने एकता, स्वच्छता का संदेश दिया, तो आगे-आगे झाडू लगा कर महिलाओं ने सेवाभाव व सद्भाव का संदेश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:58 PM

गुरुद्वारा परिसर से गुरुवार को गुरु नानकदेवजी का प्रकाशोत्सव का नगर कीर्तन शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गयी. इसमें सिख समाज के युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने एकता, स्वच्छता का संदेश दिया, तो आगे-आगे झाडू लगा कर महिलाओं ने सेवाभाव व सद्भाव का संदेश दिया. शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार पीछे-पीछे गाजे-बाजे आदि चल रहे थे. सबसे पीछे गुरुनानक जी की पालकी चल रही थी. पालकी के आगे पांच प्यारे अपने हाथ में पारंपरिक तरीके से कृपाण (तलवार) लेकर चल रहे थे. सिख, पंजाबी व सिंधी समाज की ओर से प्रकाशोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम था. आज जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन गुरुद्वारा परिसर में होगा.

लुधियाना की गतका पार्टी बढ़ा रही थी शोभा

लुधियाना व कटिहार से भाई जरनैल सिंह के नेतृत्व आयी गतका पार्टी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी. पारंपरिक हथियार से हैरतअंगेज करतब भी देखा रहे थे. भंडारतल से आये पांच प्यारे सभी का नेतृत्व कर रहे थे. कीर्तन यात्रा में चार घुड़सवार, महिलाओं का झाडू देता हुआ जत्था उसके बाद पालकी शोभा बढ़ा रही थी.

गुरुनानक के भजन से गूंज रहा था मार्ग

श्रद्धालु सत्य-अहिंसा, क्षमा प्रेम का जिसने दिया पैगाम, उस जगत गुरु, गुरुनानक जी को कोटि-कोटि प्रणाम, अव्वल अलह, नूर उपाया, कुदरत के, सब बन्दै, एक नूर ते, सब जग उपज्या, कौन भले, को मन्दे, जैसे गुरु नानक जी के भजन को गाते हुए चल रहे थे. यात्रा में सिख में श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषा में चल रहे थे. पटल बाबू मार्ग से लेकर गुरुद्वारा मार्ग तक भव्य रूप से सजावट की गयी थी. यह नगर कीर्तन यात्रा गुरुद्वारा से शुरू होकर पटल बाबू रोड, शहीद भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, साइकिल-दवापट्टी, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार वेराइटी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंच पूरी हुई. आयोजन में संरक्षक खेमचंद बचयानी, अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह, सचिव सरदार बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सहसचिव रमेश सुरी, उपकोषाध्यक्ष अरिजीत सिंह,जसपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह आदि का योगदान रहा.

आज गुरुवाणी कीर्तन व मुख्य समारोह

15 नवंबर शुक्रवार को प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह होगा. सुबह 10:30 बजे अखंड पाठ, भजन-कीर्तन एवं दोपहर दो बजे अटूट लंगर होगा. रात्रि 8:30 बजे गुरुवाणी एवं मध्यरात्रि दीपोत्सव होगा. इस दौरान गुरुवाणी कीर्तन एवं गुरुवाणी विचार गुरुद्वारा परिसर में होगा, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने बताया इस बार गुरुवाणी के प्रकांड विद्वान पटनाा साहिब के सरदार कविंदर सिंह जत्था के साथ पधार रहे हैं. मुख्य समारोह में विविध समुदाय के लोग शामिल होंगे और गुरु नानक देव के उपदेश पर चर्चा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version