ठंड कम पड़ने से अबतक कम संख्या में पहुंचे प्रवासी पक्षी

ठंड कम पड़ने से अबतक कम संख्या में पहुंचे प्रवासी पक्षी

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:52 PM

– नवंबर से मार्च तक गंगा व कोसीनदी क्षेत्र में 176 प्रजाति के पक्षी पहुंचते हैं, अभी 50 तरह के दिख रहे – हिमालय क्षेत्र, तिब्बत, चीन, मंगोलिया व यूरोशिया के देशों से भागलपुर व आसपास के जिलों में पहुंचते हैं प्रवासी पक्षी ——————————————– गौतम वेदपाणि , भागलपुरबीते वर्षों की तरह इस बार छठपर्व में कम ठंडक पड़ी. ग्लोबल वार्मिंग के असर से अबतक हिमालय समेत सुदूर यूरेशियन देशों में बर्फबारी शुरू नहीं हुई है. इस कारण बर्फबारी वाले इलाकों से प्रवासी पक्षियों का शत प्रतिशत पलायन शुरू नहीं हुआ है. प्रवासी पक्षी बिहार समेत भागलपुर के गंगा व कोसी रीजन में भारी मात्रा में अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में पहुंचने लगते हैं. लेकिन इस बार जिले के वेटलैंड इलाके में प्रवासी पक्षी कम दिख रहे हैं. हालांकि कुछ संख्या में प्रवासी पक्षियों दिखने लगे हैं. पक्षी विशेषज्ञ व एशियन वाटर बर्ड सेंशस के कोऑर्डिनेटर ज्ञानचंद्र ज्ञानी ने बताया कि जिले में 176 तरीके के प्रवासी पक्षी हर साल नवंबर से मार्च तक रहते हैं. नवंबर के पहले सप्ताह तक 40 से 50 प्रजाति के प्रवासी पक्षी दिख रहे हैं. वहीं शेष प्रजाति के पक्षियों का आना शेष है. ठंड बढ़ते ही मध्य नवंबर तक इनकी संख्या और बढ़ेगी. यह प्रवासी पक्षी हिमालय क्षेत्र, तिब्बत, चीन, मंगोलिया व यूरोशिया के देशों से भागलपुर व आसपास के जिलों में पहुंचते हैं. यहां करीब छह माह रहकर प्रजनन कर अंडे देते हैं. वहीं चूजों को जीव जंतुओं को खिलाकर बड़ा करते हैं. कौन-कौन से पक्षी दिख रहे : जिले के विक्रमशिला गंगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी, कोसीनदी क्षेत्र, गौरीपुर स्थित घटोरा झील, कटिया धार, कहलगांव का एश डायक, जगतपुर झील, जमुनियां कलबलिया धार, इस्माइलपुर लोहापुल, कोढा बायपास, मारड़डीह पोखर व एनएच 31 के किनारे जलाशयों में प्रवासी पक्षी दिख रहे हैं. किस प्रजाति के प्रवासी पक्षी आये : अबतक जिले में एक दर्जन तरह के डक, रफ, कॉमन टील, ब्लैक टेल्ड गॉडविट, ग्रे हेडेड लैपविंग, मछलीमार बाज आस्प्रे समेत 350 किमी प्रतिघंटा की सबसे तेज गति से उड़ने वाला पेरेग्रीन फाल्कन दिख रहे हैं. यह दुनिया का सबसे तेज उड़ने वाला शिकारी पक्षी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version