लाइन होटलों में परोसा जा रहा प्रवासी पक्षियों का मांस
- शिकारियों की धरपकड़ के लिए वन प्रमंडल भागलपुर की गश्ती हुई तेज
वरीय संवाददाता, भागलपुर
वन प्रमंडल भागलपुर क्षेत्र में इस समय प्रवासी पक्षियों की भरमार लगी हुई है. गंगा, कोसी, झील व तालाब समेत अन्य वेटलैंड में प्रवासी पक्षी भोजन की तलाश में सैकड़ों की तादाद में जमा हो रहे हैं. वहीं पक्षियों के शिकार भी काफी बढ़ गया है. खासकर एनएच 31, विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ व बायपास स्थित लाइन होटलों पर लालसर व बघेरी जैसे पक्षियों का मांस परोसा जा रहा है. वन प्रमंडल भागलपुर कार्यालय की ओर से शिकारियों की धरपकड़ तेज कर दी गयी है. बीते सप्ताह टीम ने गोराडीह व पसराहा में शिकारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनपर गैर जमानती वारंट लगाकर कानूनी कार्रवाई भी की गयी है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए आमलोगों को जागरूक होना पड़ेगा. गोराडीह में एक बच्चे की सूचना पर पक्षी मार रहे शिकारी को बंदूक के साथ पकड़ा गया. मिली सूचना के अनुसार लाइन होटलों पर भी छापेमारी की जायेगी. इस समय सूत्रों से पता लगाया जा रहा है कि कौन सी जगह पर प्रवासी पक्षियों को मारकर परोसा जा रहा है. इसके लिए वन प्रमंडल खगड़िया की भी मदद ली जायेगी. खासकर खगड़िया, नवगछिया अनुमंडल से पूर्णिया तक एनएच 31 पर स्थित होटलों में यह खेल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है