पुल ऐसा बनाएं, जो बाढ़ व अधिक वाहनों का परिचालन झेल सके : मंत्री

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिला संचालन समिति की बैठक हुई. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पड़नेवाले पुल के लिए कम लागत के प्राक्कलन को अपर्याप्त मानते हुए मंत्री ने मजबूत पुल बनाने की सलाह दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 9:21 PM

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के क्रियान्वयन को लेकर जिला संचालन समिति की बैठक हुई. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पड़नेवाले पुल के लिए कम लागत के प्राक्कलन को अपर्याप्त मानते हुए मंत्री ने मजबूत पुल बनाने की सलाह दी. इसके लिए दोबारा प्राक्कलन बनाने का निर्देश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. ऐसा पुल बनाने को कहा, जो बाढ़ के दबाव को झेल सके और जिस पर से अधिक वाहन परिचालन हो सके. उन्होंने कहा कि कम लागत की पुल बाढ़ के पानी का दबाव नहीं झेल पता है. उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के जर्जर पुल के निर्माण के प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर चयन का निर्देश दिया. मंत्री ने उपस्थित सभी विधायकों को प्रस्तावित सूची को देख कर अपनी प्राथमिकता से अवगत कराने और छूटे हुए पथ व पुलों की सूची उपलब्ध करा देने का अनुरोध किया. प्रस्ताव में भागलपुर अनुमंडल के 46, कहलगांव अनुमंडल के 29 व नवगछिया अनुमंडल के 45 पुल-पुलिया और पथ निर्माण की योजना शामिल थी. इस मौके पर बिहपुर विधायक इं कुमार शैलेंद्र, सुलतानगंज विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, जिला विकास कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार उपस्थित थे.

—————-

इन प्रस्तावों को बैठक में रखा गया

बैठक में 500 से 250 जनसंख्या वाले बसावट को मुख्य सड़क से जोड़ने, पूर्व से निर्मित जर्जर पुल की जगह नये पुल का निर्माण करने, पूर्व से निर्मित पथ में छूटे हुए पुल-पुलिया का निर्माण करने, बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल की जगह नये पुल का निर्माण, निर्मित पुल के पहुंच पथ का निर्माण, छूटे हुए लिंक पथ का निर्माण का प्रस्ताव रखा गया. इसके साथ-साथ जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से जुड़ी योजना का मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक सभा में की गयी घोषणा से संबंधित पथों व पुलों के निर्माण और भागलपुर के सभी विधायकों व विधान पार्षदों द्वारा प्रस्तावित पुल व सड़कों के प्रस्ताव को जिला संचालन समिति की बैठक में रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version