22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के निर्देश का नहीं हुआ पालन, अव्यवस्था के बीच प्रचंड धूप में परेशान दिखे आवेदक और पेयजल तक नहीं

श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से सैंडिस कंपाउंड में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संकल्प योजना के तहत प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेला सह मार्गदर्शन मेला का समापन शनिवार को हो गया.

श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से सैंडिस कंपाउंड में बिहार कौशल विकास मिशन के तहत संकल्प योजना के तहत प्रमंडलस्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेला सह मार्गदर्शन मेला का समापन शनिवार को हो गया. उद्घाटन सत्र में श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रचंड धूप से बचने के लिए आवेदकों को सुविधा मिले. स्टॉल के सामने छांव की व्यवस्था हो. इस पर विभाग की ओर से कमी दूर करने की बात कही थी, लेकिन इसके विपरीत दूसरे दिन शनिवार को चिलचिलाती धूप के बीच सुदूर क्षेत्र से आये युवा आवेदन करने को परेशान दिखे. इतना ही नहीं पेयजल की असुविधा होने पर इधर-उधर भटकते रहे.

नौ विभागों ने 3465 लाभुकों का किया मार्गदर्शन

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि दो दिवसीय नियोजन मेला में अलग-अलग क्षेत्र के लगभग 34 नियोजकों ने हिस्सा लिया, जिसमें कुल 5132 बायोडाटा प्राप्त हुए. प्राप्त बायोडाटा से 1526 युवाओं का प्रथम स्तर पर चयन किया गया. साथ ही नौ विभागों द्वारा 3465 लाभुकों का मार्गदर्शन किया गया. इस नियोजन मेला में कुल-8597 युवाओं ने हिस्सा लिया. इससे पहले नियोजन पक्ष, श्रम पक्ष एवं प्रशिक्षण पक्ष के विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को नियोजन मेला में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र, प्रशस्ति पत्र, साइकिल वितरण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित श्रमिक, असंगठित मजदूर एवं उनके आश्रितों को चेक बांटा गया. पीएम विश्वकर्मा योजना के लगभग 20 लाभुकों को प्रमाण-पत्र दिया गया.

भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के सभी आठ जिले से अधिकारी रहे मौजूद

नियोजन मेला में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर के सहायक निदेशक (नियोजन) मो तौसीफ क्याम, प्रभारी नियोजन पदाधिकारी,मार्गदर्शन केन्द्र, भागलपुर भरत जी राम, नियोजन पदाधिकारी, भागलपुर रोहित आनंद, जिला नियोजन पदाधिकारी, शेखपुरा शिखा राय, जिला नियोजन पदाधिकारी, बेगूसराय राणा अमितेश कुमार समेत भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के सभी आठ जिला के डीएसएम, डीएसइ, यंग प्रोफेशनल सहित कार्यालय के सभी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें