21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ नाबालिग लड़का गिरफ्तार

नवगछिया नयाटोला से पुलिस ने हथियार के साथ नाबालिग लड़का को गिरफ्तार किया

नवगछिया नयाटोला से पुलिस ने हथियार के साथ नाबालिग लड़का को गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि दीपावली व धनतेरस पर्व को लेकर नवगछिया पुलिस जिला के चौक-चौराहों व बाजार में विधि-व्यवस्था संधारण व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. उसी क्रम में नवगछिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़का हथियार लेकर नया टोला में घूम रहा है. सूचना का सत्यापन व कार्रवाई के लिए नवगछिया थाना पुलिस व डीआइयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नयाटोला पहुंची, तो पुलिस बल को देख एक लड़का हाथ में काला रंग का पिठ्ठू बैग लेकर भागने लगा. शक के आधार पर पुलिस संरक्षण में लेकर तलाशी लेने के क्रम में विधि विरुद्ध बालक के पिठ्ठू बैग से एक कट्टा बरामद किया गया. उक्त विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

खरीक थाना की पुलिस को अपहृता मिल गयी

खरीक थाना की पुलिस को अपहृता मिल गयी. अपहृता के पिता ने खरीक थाना की पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री भागलपुर परीक्षा देने गयी, जो घर लौट कर वापस नहीं आयी. काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि खैरपुर के बीरबल कुमार पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा ले गया है. प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान में अपहृता पुलिस को मिल गयी. अपहृता की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवायी गयी. मेडिकल जांच के पश्चात न्यायालय में अपहृता का बयान होगा.

दाह संस्कार के बाद पत्नी ने तोड़ा दम

गोपालपुर गांव के सेवा निवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी सागर प्रसाद सिंह (86) की मौत सोमवार की शाम हो गयी. मंगलवार को उनका दाह संस्कार कर लौटने के कुछ देर बाद उनकी पत्नी पार्वती देवी ने भी दम तोड दिया. दाह संस्कार के बाद अपने ज्येष्ठ पुत्र से पिता के बारे में पूछने पर पुत्र ने बताया कि पिताजी अब इस संसार में नहीं रहे. हमलोग उनका दाह संस्कार कर आये हैं. इतना सुनते ही वह छाती पीटते बेहोश हो गयीं. थोडी देर बात मौत हो गयी. बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें