26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग युवती की जहरीले पदार्थ खाने से मौत

ना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती की जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो गयी. परिजनों ने बैरिया घाट पर उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे

थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती की जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो गयी. परिजनों ने बैरिया घाट पर उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे. सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. मृतका के भाई संजीव कुमार ने पीरपैंती थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि उसकी मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, सभी लोग रात में खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच मां उसे जगाने गयी, तो उसके मुंह से जहरीले पदार्थ का गंध आ रहा था. अज्ञानता वश शव का अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे .

पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

कहलगांव थाना क्षेत्र के नंदलालपुर चांदनी चौक के पुतली सिंह का चार वर्षीय पुत्र रोशन कुमार का गुरुवार को पोखर में डूबने से मौत हो गई. बालक पोखर के समीप खेल रहा था. खेलने के क्रम में पोखर में गिर गया. परिजनों ने बालक को अनुमंडल अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

पीरपैंती जदयू कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित

पीरपैंती प्रखंड जदयू कार्यालय में 30 नवंबर को होने वाले जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष विवेका गुप्ता के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर पीरपैंती विधानसभा के संगठन प्रभारी राशिद राजा, जिला महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सोनी सिंह, जिला महासचिव रवि शंकर सिन्हा, कार्यालय प्रभारी अनंत कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अप्पू सिन्हा, कामदेव चौधरी, आलोक कुमार, मंगल सिन्हा, राजकुमार सिन्हा व अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में संगठन प्रभारी का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 28 नवंबर को प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं का बैठक करने का निर्णय लिया गया.

मारपीट, लूटपाट , छेड़खानी व छिनतई का आरोप

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र गनौल-मौजमा के सुलेंद्र यादव का पुत्र नीतिश कुमार ने भवानीपुर थाना में बाइक से बच्चा को धक्के मारने के विवाद में गांव के ही बाबुल उर्फ अनुराग समेत अन्य पर कट्टा व लाठी के लेकर घर में घुस गर्भवती महिला समेत अन्य से मारपीट, लूटपाट , छेड़खानी व छिनतई का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. एडिशनल प्रभारी हरिश्चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें