पहले युवक से लूटपाट की, फिर दोस्तों को बुला करवाया गैंगरेप

पहले युवक से लूटपाट की, फिर दोस्तों को बुला करवाया गैंगरेप

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:49 PM

हवाई अड्डा परिसर में हुए गैंगरेप मामले में भागलपुर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पर कांड को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाला सोहित अब भी फरार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को सूरज ढलने के बाद जब पीड़िता और उसका ब्वॉय फ्रेंड टहल रहे थे, तभी दो युवक उनके पास आ गये. इस दौरान दोनों युवकों ने मारपीट कर पीड़िता के ब्वॉय फ्रेंड का मोबाइल और बाइक दोनों लूट लिया. इस बात का विरोध करने पर उक्त दोनों युवकों ने फोन कर अपने अन्य चार साथियों को भी बुला लिया. जहां पीड़िता के ब्वॉय फ्रेंड के साथ मारपीट की. इसी दौरान उनकी नजर नाबालिग लड़की पर पड़ी. तभी साहित और भोला ने मिल कर लड़की का दुष्कर्म करने की बात कही. इसके बाद दो युवकों ने मिल कर लड़की के ब्वॉय फ्रेंड को पकड़ लिया. और चार युवकों ने मिल कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. केस दर्ज कराने के बाद पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि दुष्कर्म और मारपीट करने के दौरान अभियुक्त आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे. जिसमें उसने टाइगर और सन्नी का नाम सुना था. उक्त बयान पर कार्रवाई करते हुए पहले पुलिस ने मुंगेर में ट्रक चला रहे एक टाइगर नामक युवक को हिरासत में लिया. पर पीड़िता ने उसकी पहचान नहीं की. इसके बाद तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने मानवीय सूत्रों के आधार पर टाइगर पुकारे जाने वाले युवकों की खोजबीन शुरू की और एक के बाद एक सभी की गिरफ्तारी होती चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का ब्वॉय फ्रेंड बांका जिला के अमरपुर का रहने वाला है. जबकि पीड़िता भागलपुर की रहने वाली है. लड़की और उसके ब्वॉय फ्रेंड के बारे में परिवार को पहले से ही जानकारी थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद जब अभियुक्त वहां से चले गये तब जख्मी युवक ने हवाई अड्डा में मौजूद एक अन्य व्यक्ति से किसी तरह मोबाइल मांग कर अपने भाई को इसकी जानकारी दी. उस वक्त केवल मोबाइल लूटे जाने की बात कही थी. उस वक्त उसने अपने भाई से इसकी जानकारी पीड़िता की मां को भी देने को कहा था. बताया जा रहा है कि घटना से घबराई पीड़िता ने घर जाकर दुष्कर्म होने की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी थी. घटना के अगले दिन पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बतायी. इसके बाद पीड़िता के साथ मौजूद युवक को बुलाया गया. और अगले दिन 13 जुलाई को उन लोगों ने थाना पहुंच इसकी शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version