Bhagalpur News: अकेली नाबालिग लड़की को मनचले कर रहे थे परेशान, चौकीदार ने बचाया
अकेली नाबालिग लड़की को मनचले कर रहे थे परेशान, चौकीदार ने बचाया
प्रतिनिधि, नाथनगर
मंगलवार को रामपुर पुरानीसराय मोहल्ले से नाथनगर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क में नाबालिग लड़की को अकेली पाकर मनचले परेशान कर रहे थे. कुछ सोहदों ने लड़की का पीछा करना शुरू कर दिया. उधर, सुलतानगंज निवासी 14 वर्षीय नाबालिग रास्ता भटक कर दूसरे मोहल्ले पहुंच गयी थी. दो मनचले वहां भी उसका पीछा करते पहुंच गये. बच्ची डर के मारे तेज रफ्तार में दौड़ते हुए रेलवे पटरी वाले रास्ते में भागने लगी. रेलवे केबिन के पास ड्यूटी पर तैनात नाथनगर थाना के दो चौकीदार सचिन उर्फ सिंघम पासवान और कुंदन पासवान की नजर पड़ी. दोनों चौकीदार लड़की के पीछे भागे तो लड़की को पुलिस को देख हिम्मत जुटी. वो पुलिस को देखकर रुक गयी और पीछे की तरफ इशारा कर बताया कि दो बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं. दोनों बदमाश उसे बाइक पर बैठने की जिद कर रहे थे. चौकीदार ने खदेड़ा पर मनचले बाइक से भाग निकले. लड़की ने बताया कि उसका घर सुलतानगंज है. तेज धूप के कारण वो स्टेशन पहुंचने का रास्ता भटक गयी थी. नाबालिग लड़की जब पुलिस सुरक्षा में पहुंची तो वह स्थिर हुई और ट्रेन से घर जाने में सक्षम दिखी. चौकीदारों ने उसे ट्रेन बिठाकर घर भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है