बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष बिहपुर पहुंचे

बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष उमेर खान पूर्णिया जाने के क्रम में बिहपुर पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:29 AM

बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष उमेर खान पूर्णिया जाने के क्रम में बिहपुर पहुंचे. अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अतहर सईद के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. उमेर खान ने बताया कि बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मैं पहली बार भागलपुर जिला के बिहपुर विधानसभा पहुंचा हूं. जिस प्रकार से मेरा स्वागत किया गया. मैं प्रदेश उपाध्यक्ष अतहर सईद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं. आईटी सेल के महासचिव गौरव कुमर ने अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उमेर खान को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. मौके पर ही कार्यकर्ताओं ने नवगछिया पुलिस जिला को कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला बनाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी पार्टी का अपना-अपना संगठन है, लेकिन अब तक कांग्रेस पार्टी यूथ कांग्रेस व आईटी सेल का ही जिला माननीय प्राप्त है. उमेर खान ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द अल्पसंख्यक कांग्रेस नवगछिया पुलिस जिला बना दिया जायेगा. आइटी सेल कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव कुमर ने कहा कि लगातार हमारे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, नेता पूरे बिहार में कोसी और गंगा के पानी से जहां क्षेत्र डूबा है, जा रहे हैं. मौके पर पूर्व विस सचिव मो फिरोज आलम, तबरेज उर्फ संटी, परवेज आलम, मो छोटू, अनवर सईद, मो मुस्ताक, मो रिजवान, मो लाल व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच व नुक्कड़ नाटक

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मी के स्वास्थ्य जांच व स्वच्छता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक हुआ. स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि सफाई कर्मी की स्वास्थ्य जांच में बीपी, सूगर, हीमोग्लोबीन की जांच की गयी. नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.

वाहन के धक्का से घायल, नामजद केस दर्ज

दुधैला में अपने घर के आगे खड़े एक व्यक्ति को चार चक्का वाहन ने धक्का मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल जितेंद्र मंडल दुधैला को रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर कर दिया गया. गांव के श्रीराम मंडल ने मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में बताया कि चालक शराब के नशे में गाड़ी लेकर जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को नामजद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version