14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत शिविर में मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप

बाढ़ राहत शिविर में मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप

तातारपुर थाना क्षेत्र के किलाघाट स्थित बीएन कॉलेज स्थित बाढ़ राहत शिविर में हुई मारपीट और महिला के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने थाना में एक सामूहिक आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक दबंग प्रवृति के व्यक्ति ने राहत शिविर में घुसकर कैंपस को खाली करने का दबाव बनाया. इसका विरोध करने पर पुरुषों के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. 115 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती चौक के समीप विषहरी स्थान के पास रहने वाले आतीश नामक व्यक्ति के घर रविवार रात पुलिस की टीम ने छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में की गयी छापेमारी के दौरान आतिश के घर से कुल 115 किलाे गांजा की खेप की बरामदगी की गयी है. इधर पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपित मौके से फरार हो गया था. बरामद खेप को विवि थाना ले जाया गया है. जहां पूरे मामले की जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही गयी. बता दें कि छापेमारी से कुछ देर पूर्व ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि नशीले पदार्थों के कारोबार को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद ही इलाके में छापेमारी की गयी. धनकुंड थाना के विरुद्ध डीआइजी को पत्र धनकुंड थाना के पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध दो अलग अलग मामलों में डीआइजी को पत्र लिख कर शिकायत की गयी है. एक मामले में थाना क्षेत्र के नवचकिया क्षेत्र के रहने वाले सूरज कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि थाना पुलिस के द्वारा इलाके में की जा रही अवैध वसूली की वीडियो को उजागर करने के बाद सेना के जवान के साथ मारपीट की गयी. वहीं दूसरे मामले में मकैता के बबुरा के रहने वाले मो अशफाक आलम ने डीआइजी को पत्र लिखकर थाना के एक पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें