थानाक्षेत्र के मिल्की में गाय के बछड़ों को जमीन से होकर ले जाने से रोकने पर दबंगों ने महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज किया. यह आरोप मिल्की की मो इरशाद की पत्नी समीना खातून ने लगाया है और बिहपुर थाना में आवेदन दी है. महिला ने मो अमजद, मो सज्जाद, मो मुमताज तीनों पिता स्व तस्लीम व मो मेराज पिता स्व इजहार, मो नेहाल, मो चांद दोनों के पिता मो मुमताज, मो मुस्तकीम पिता मो इशाक, बाजिका खातून पति मो मुस्तकीम, शबनम खातून पति मो सज्जाद, समसुम खातून पति मो अमजद, मो नौशाद पति स्व मो सिघल, पूनम खातून पति मो नौशाद आरोपित बनाया है.
महिला ने गाय के साथ क्रूरता का वीडियो किया वायरल
महिला ने गाय के साथ क्रूरता करने का एक वीडियो और फोटो वायरल की है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो व फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. महिला ने प्रशासन से आवेदन के आधार पर जांच करके कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने समीना द्वारा लगाये गये आरोप को गलत व झूठा बताया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि की समीना खातून समूह हेड है और सभी का पैसा लेकर लौटा नहीं रही है. इसलिए वह इस तरह का आरोप लगा रही है. वहीं, समीना खातून का कहना है कि वह किसी का रुपये नहीं रखी है.बिहपुर थानाध्यक्ष ने कहा
महिला समूह चलाती है. पैसा सभी का ले ली है और लौटा नहीं रही है, यह मामला है. समूह की महिलाएं आयीं थीं. समीना खातून बेवजह सबको बदनाम कर रही है. इसी बात के लिए समीना को थाना पर बुलाया था, लेकिन वो नहीं आयी. दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है.बाइक सवार से अज्ञात लोगों ने की 46 हजार की छिनतई
इशीपुर थानाक्षेत्र प्यालापुर के पास सड़क किनारे एक बगीचा के बगल में शनिवार को अज्ञात बाइक सवारों ने झारखंड के पत्तिचक के विवेक सिंह को हथियार की नोक पर रोक कर 46 हजार रुपये छिनतई कर भागने में सफल रहे. उन्होंने घटना की सूचना इशीपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची व घटना की जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह एक बकायेदार को उक्त राशि लौटाने लकड़कोल जा रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जानकारी समीपवर्ती थानों को दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है