Bhagalpur news बदमाशों ने कोचिंग सेंटर में घुस लहराया हथियार, छात्रों को पीटा
नएच-31 खरीक चौक के समीप संचालित एक कोचिंग सेंटर में सोमवार को छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग सेंटर में घुस कर जमकर उत्पात मचाया
एनएच-31 खरीक चौक के समीप संचालित एक कोचिंग सेंटर में सोमवार को छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग सेंटर में घुस कर जमकर उत्पात मचाया. हथियारों से लैस सभी अपराधियों ने हथियार लहराते कोचिंग सेंटर में प्रवेश किया. दहशत बनाते हुए सभी अपराधियों ने छात्रों से पहले घर पूछा. जो छात्र अपना घर अंभो बताया, उसका सभी अपराधियों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. अंभो के 12वीं के दो छात्र सुजल कुमार व प्रीतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों छात्रों का इलाज पीएचसी में हुआ. दोनों छात्रों ने बताया कि हमलोग रोज की भांति सोमवार को भी एनएच-31 स्थित खरीक चौक के समीप संचालित एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ने आये थे. पढ़ाई के दौरान ही नया टोला कृष्णनगर विश्वपुरिया के मुकेश यादव का पुत्र छोटू यादव, भूषण यादव का पुत्र छोटू कुमार समेत चार अन्य अज्ञात अपराधी आये और सभी से घर पूछना शुरू कर दिया. जैसे ही कुछ छात्रों ने अपना घर अंभो बताया, तो सभी अपराधियों ने लाठी-डंडे व हथियार के बट से पीटना शुरू कर दिया. उत्पीड़ित छात्रों ने पूछा कि क्यों मार रहें हैं, क्या कोई गलती हुई है. बदमाशों ने कहा कि तुम्हारे गांव में आयोजित मेले में मेरे गांव के लड़कोंं को तुम्हारे गांव के लोगों ने पीटा था, इसीलिए तुम दोनों को हमलोग पीट रहे हैं. अंभो के एक भी छात्रों को यहां पढ़ने नहीं देंगे. सभी अपराधियों ने कोचिंग संचालक को धमकी देते हुए कहा कि अंभो के छात्रों को पढ़ाया, तो तुम्हारी खैर नहीं है. मामले को लेकर पीड़ित छात्रों ने संयुक्त रूप से थाना में आवेदन दिया. पीड़ित छात्रों में दहशत है. छात्रों ने पुलिस से जान माल व सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों के दहशत से छात्रों में भय का माहौल बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है